टीवी मसाला

'तुम से तुम तक' शो को मिल रही आलोचनाओं पर बोले शरद केलकर, निहारिका चौकसी संग रोमांस करने पर तोड़ी चुप्पी

Tum Se Tum Tak: शो तुम से तुम तक पर इन दिनों ढेर सारी बातें हो रही है। इसकी कहानी और कलाकारों की कास्टिंग पर लोग सवाल उठा रहे हैं। हालांकि शो के चाहने वाले इसके लेटेस्ट एपिसोड को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं बात करें शो में दिखाए जाने वाले एज गैप की तो इस पर स्टार्स का क्या कहना है आइए बताते हैं।
Tum Se Tum Tak

Image Source: Zee tv

Tum Se Tum Tak: टीवी का हालिया रिलीज शो तुम से तुम तक चर्चा में बना हुआ है। इस शो का प्रोमो एक तरफ जहां पसंद किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इसे लोगों की आलोचना भी मिल रही है। शो में एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई जा रही है जिसकी उम्र में जमीन-आसमान का फर्क है। शो के लीड कलाकार हैं शरद केलकर( Sharad Kelkar) और निहारिका चौकसी( Niharika Chauksey)। हाल ही में शरद केलकर ने अपने किरदार पर खुलकर बात की और लोगों से मिल रहे नेगेटिव कॉमेंट पर अपनी राय रखी।

अमर उजाला के साथ अपनी बातचीत में फेमस टीवी एक्टर शरद केलकर( Sharad Kelkar ) ने तुम से तुम तक( Tum Se Tum Tak) शो की बात की। एक्टर ने शो को मिल रही आलोचनाओं पर जवाब देते हुए बताया कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। एक्टर ने कहा कि आजकल लोग बहुत नेगेटिव हो गए हैं और वह किसी भी चीज का केवल नेगेटिव साइड सबसे पहले देखते हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी फालतू की राय थोपता है, मैं एक एक्टर हूं और जो किरदार मुझे मिला है मैं वो कर रहा हूं। इसमें कुछ गलत नहीं है, अगर रियल में भी ऐसा कुछ होता तो भी मुझे कोई परेशानी नहीं थी।

तुम से तुम तक की कहानी

शो की स्टोरी लाइन पर बात करते हुए शरद ने कहा कि ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है। बल्कि यह दो पीढ़ियों की सोच उनके प्यार करने के तरीके और मानसिकता को दिखाती है। बताते चले कि शो की लीड एक्ट्रेस निहारिका चौकसी ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में कहा था कि उनके फैंस को यह शो बहुत पसंद आने वाला है। हमारी बान्डिंग सबको अच्छी लगेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited