Tunisha Sharma से जबरन काम करवाती थीं उनकी मां, Sheezan Khan की बहनों ने बताई सच्चाई

tunisha sharma (credit pic: social media)
Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एक्ट्रेस की आत्महत्या के बाद से उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan khan) पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। शीजान इस समय पुलिस हिरासत में है और उनसे पूछताछ जारी है। तुनीशा की मां ने शीजान और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए है। अब शीजान के परिवार ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। शीजान की बहन फलक नाज और उनके वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शीजान के बहनों ने बताया कि तुनीशा और उनकी मां के बीच अच्छे संबंध नहीं थे।
शीजान की बहन फलक नाज ने कहा, तुनीशा काम नहीं करना चाहती थी। वो घूमना चाहती थी। हमें बहुत फक्र है कि हमने 5 महीने में उसे वो खुशी दी। तुनीशा को अपनी मां से कभी प्यार नहीं मिला। वो हमेशा उसे फोन करती रहती थी। कई बार तुनीशा गुस्से में अपना फोन फेंक देती थी। वो पिछले 15 दिनों से काफी परेशान थी। उसके डिप्रेशन का कारण उसके बचपन का ट्रामा था। काश उसका समय पर इलाज किया जाता तो वो हमारे साथ होती।
तुनीशा की मां डालती थीं काम के लिए दवाब
शीजान के वकील ने कहा, तुनीशा की मां वनीता अपनी बेटी को मेंटली हरैश करती थीं। वो अपनी बेटी पर दवाब बनाकर रखती थी। वो अपनी बेटी के पैसे की कमाई का हिसाब रखती थीं। उसे अपने खर्चों के लिए बार-बार मां से पैसे मांगने पड़ते थे। एक्ट्रेस की मां ने उसे पैसे -पैसे के लिए मोहताज किया था। एक्टर के वकील ने संजीव कौशल का भी जिक्र किया। तुनीशा संजीव से बहुत डरती थी। संजीव वनीता के दोस्त हैं और इसी वजह से तुनीशा अपने दोस्त कंवर ढिलेलों के साथ 3 महीने रुकी थी। संजीव की वजह से तुनीशा को एंग्जाइटी अटैक आते थे।
24 दिसंबर 2022 को तुनीशा ने अपने शो अलीबाबा दास्ता ए काबूल के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। एक्टर की मां ने शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited