Kapil Sharma के हाथ से यूं फिसला 'चमकीला' में काम करने का सौभाग्य, A.R Rahman ने फोन पर दिया था ऑफर

Chamkila Offers to Kapil Sharma
Chamkila Offer to Kapil Sharma: इम्तियाज अली( Imtiaz Ali) की फिल्म 'चमकीला' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फैंस और फिल्म समीक्षकों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है। वहीं अमर सिंह चमकीला की टीम फिल्म प्रमोशन के लिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो में नजर आई। दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा( Parineeti Chopra) ने फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किए और कई सारी बातों का खुलासा किया। अब कपिल शर्मा ने फिल्म से जुड़ा नया किस्सा बताया है। कपिल शर्मा ने बताया कि एआर रहमान ने उन्हें फिल्म के लिए फोन किया था।
कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) ने चमकीला की टीम के साथ बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें चमकीला में काम करने के लिए सिंगर ए आर रहमान का फोन आया था। कपिल ने कहा कि जब रहमान साहब ने उन्हें फोन किया तब वह विदेश में थी और अच्छे से बात नहीं हो पाई। शायद वह मुझे चमकीला में कोई गाना ऑफर करना चाहते थे, मुझे उस दिन के बाद बहुत पछतावा होता है कि मैं उनसे बात नहीं कर पाया। चमकीला में काम करना मेरा सौभाग्य होता लेकिन यह मुझे नहीं मिला। कपिल ने उस घटना को याद करते हुए कहा, “मैं एक दिन रहमान सर से मिला और उन्होंने कहा, ‘मैंने तुम्हें चमकीला के लिए बुलाया था।’ मुझे लगता है कि वह चाहते थे कि मैं कोई गाना या कुछ और गाऊं। मुझे लगा कि वह मेरे साथ सिर्फ मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं मैंने उन्हें मजाक में लिया।
इम्तियाज अली ने आगे कहा कि रहमान ने कपिल की गायकी के बारे में बात की थी। कपिल ने कहा, ''उन्होंने मुझसे ये बात गंभीर अंदाज में कही, मैंने कहा, 'सर हम विदेश में थे और इसलिए हम एक-दूसरे से बात नहीं कर सके।' यह दुर्भाग्यपूर्ण था।” इम्तियाज ने आगे कहा, "लेकिन रहमान सर ने कहा कि अगर दिलजीत यह फिल्म नहीं कर सकते, तो हमारे पास केवल एक और विकल्प था जो कि आप थे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited