Adhure Hum Adhure Tum: भूमि पेडनेकर का हाथ थामकर कमबैक करेंगे इमरान खान

Adhure Hum Adhure Tum
Adhure Hum Adhure Tum: लगभग एक दशक तक फिल्मों से दूर रहने वाले इमरान खान (Imran Khan) बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कभी बॉलीवुड का फ्यूचर कहे जाने वाले इमरान खान ने पारिवारिक परेशानियों के चलते फिल्मों से ब्रेक ले लिया था लेकिन अब वो दोबारा एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं। इमरान खान जल्द ही ब्रेक के बाद डायरेक्टर दानिश असलम की फिल्म अधूरे हम अधूरे तुम (Adhure Hum Adhure Tum Movie) में नजर आएंगे। फिल्म में इमरान खान के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी, जो इस दौर की मंझी हुई अदाकारा हैं।
मीडिया में सामने आई खबरों की मानें तो इमरान खान की नई फिल्म की शूटिंग बीते शनिवार से शुरू हो चुकी है। इमरान खान जल्द ही इस फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ जुड़ेंगे और शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म का टाइटल अधूरे हम अधूरे तुम होगा क्योंकि ये कहानी के हिसाब से एकदम सटीक बैठती है। फिल्म की कहानी प्यार के पचड़े में पड़े दो लोगों के आसपास घूमती दिखाई देगी, जिसमें ह्यूमर का तड़का लगाया जाएगा।
सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी अधूरे हम अधूरे तुम
इमरान खान और भूमि पेडनेकर की फिल्म अधूरे हम अधूरे तुम सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। क्योंकि थिएटर में इन दिनों बहुत कम फिल्में ही सफल हो रही हैं, जिस कारण मेकर्स ने ये फैसला लिया है। बीते दिनों देखा गया है कि कई कलाकारों ने ओटीटी प्रोजेक्ट से सफल कमबैक किया है, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कई फिल्मों में लिया है। फैंस को उम्मीद है कि अधूरे हम अधूरे तुम के साथ इमरान खान भी सफल वापसी करेंगे और फिर से उनकी मूवीज थिएटर में धमाल मचाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited