वेब सीरीज

चन्दा पटेल ने की करण जौहर की तारीफ, निर्माता को बॉलीवुड के लिए बताया वरदान, कहा- 'वह नए टैलेंट को खोजकर लाते हैं'

Chanda Patel talk about Karan Johar: कहानी कहने की अपनी विशेष दृष्टि और नए टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए जानी जाने वाली चंदा पटेल ने करण जौहर के बॉलीवुड में लंबे समय से किए जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, करण जौहर एक बेहद नम्र इंसान और निर्माता हैं। उनसे मिलना शानदार अनुभव था।
Chanda Patel talk about Karan Johar

Chanda Patel talk about Karan Johar

Chanda Patel talk about Karan Johar: फिल्म निर्माता करण जौहर ( Kran Johar) जल्द ही अपना शो 'द ट्रेटर्स' लेकर आ रहे हैं। जिसका दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। हाल ही में करण जौहर को कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्पॉट किया गया, जहां पर उनकी बात फिल्म निर्माता चन्दा पटेल(Chanda Patel) से हुई। चन्दा ने करण के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए बताया कि करण जौहर नए टैलेंट को बाहर लेकर आते हैं। उन जैसे निर्माताओं की बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद जरूरत है। कान्स फिल्म फेस्टिवल पर वैश्विक मंच साझा करते हुए चन्दा ने करण जौहर के साथ बातचीत की।

कहानी कहने की अपनी क्रीऐटिवटीऔर नए टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए जानी जाने वाली चंदा पटेल ने करण जौहर के बॉलीवुड में लंबे समय से किए जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, करण जौहर एक बेहद नम्र इंसान और निर्माता हैं। उनसे मिलना शानदार अनुभव था। हमें बॉलीवुड में और ऐसे निर्माता चाहिए जो नए कलाकारों, फ्रेशर्स और सिनेमा में काम करने के इच्छुक लोगों का समर्थन करें। अपनी इस बातचीत में दोनों निर्माताओं ने भारतीय फिल्मों के बदलते परिदृश्य और उभरती प्रतिभाओं के लिए मजबूत प्लेटफॉर्म की आवश्यकता पर चर्चा की।

चंदा पटेल वर्तमान में ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं जो नए टैलेंट को मंच देने पर केंद्रित हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2017 की फिल्म हू तारा इश्क मा से की थी, जिसे अमेरिकी और सिंगापुर फिल्म फेस्टिवल्स में भी प्रदर्शित किया गया। हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म तेरा मेरा नाता का पोस्टर ऐन फिल्म फेस्टिवल (Ann’s Film Festival) में लॉन्च किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited