वेब सीरीज

Manisha Rani के अनफॉलो करने पर एल्विश यादव ने ली चुटकी, बोले- ये बच्चों वाली हरकतें हैं...

Elvish Yadav Taunts On Manisha Rani As She Unfollow Him: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता रह चुके एल्विश यादव इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने मनीषा रानी द्वारा सोशल मीडिया पर अनफॉलो किये जाने पर चुप्पी तोड़ी है।

FollowGoogleNewsIcon

Elvish Yadav Taunts On Manisha Rani As She Unfollow Him: यू-ट्यूबर से लेकर 'बिग बॉस ओटीटी 2' तक का सफर तय करने वाले एल्विश यादव इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। एल्विश यादव (Elvish Yadav) बीते कुछ दिनों पहले वेनम सप्लाई केस के कारण चर्चा में आ गए थे। इस केस के चलते ही एल्विश यादव को जेल की हवा तक खानी पड़ी थी। मामले में एल्विश यादव का नाम सामने आते ही 'बिग बॉस ओटीटी 2' में उनकी दोस्त रह चुकीं मनीषा रानी (Manisha Rani) ने उन्हें अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद खुद एल्विश ने भी सोशल मीडिया से मनीषा रानी का पत्ता काट दिया था। वहीं अब इस मामले पर एल्विश यादव ने चुप्पी तोड़ी है।

एल्विश यादव ने मनीषा रानी द्वारा अनफॉलो किये जाने पर तोड़ी चुप्पी

एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें वह दोस्तों के सिलसिले में बात करते दिखाई दिये। एल्विश यादव ने इस सिलसिले में कहा कि मेरे तीन से चार दोस्त हैं, जिनके साथ रहना और वक्त बिताना मुझे पसंद है। इसी बीच एल्विश यादव से सवाल किया गया कि एक खबर आई थी कि मनीषा रानी (Manisha Rani) और आपने एक-दूजे को अनफॉलो कर दिया। क्या कोई मसला हुआ था? इसपर एल्विश यादव ने कहा, "पता नहीं पहले तो उसी ने ही अनफॉलो किया था। मुझे किसी ने बताया कि मनीषा रानी ने मुझे अनफॉलो कर दिया। मैंने सोचा पता नहीं क्या है यार ये।"

End Of Feed