वेब सीरीज

Heeramandi: The Diamond Bazaar: इस दिन रिलीज होगी संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज, जानिए तारीख

Heeramandi: The Diamond Bazaar Release Date: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' (Heeramandi: The Diamond Bazaar) का इंजतार कर रहे दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। निर्माताओं ने हाल ही में इस सीरीज की रिलीज की घोषणा कर दी है।
Heeramandi Release Date Out

Heeramandi Release Date Out

Heeramandi: The Diamond Bazaar Release Date: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की नई फिल्म 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' (Heeramandi: The Diamond Bazaar) काफी समय से चर्चा में है। कुछ दिनों मेकर्स ने 'हीरामंडी' का टीजर जारी किया था, जिसे सभी कलाकारों के फर्स्ट लुक देखने को मिले थे। ऐसे में अब ओटीटी प्लेटफ्रॉम नेटफ्लिक्स ने 'हीरामंडी' की रिलीज डेट जारी कर दी है। आइए जानें संजय लीला भंसाली की ये सीरीज किस दिन लोगों के बीच रिलीज होगी।

फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की धांसू वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का प्रीमियर 1 मई को नेटफ्लिक्स पर होगा। 'हीरामंडी' की रिलीज की तारीख की घोषणा दक्षिण मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित एक ड्रोन लाइट शो कार्यक्रम में की गई थी। 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की रिलीज का इंतजार फैन्स बड़ी बेताबी से कर रहे थे। बता दें 'हीरामंडी' के साथ ही संजय लीला भंसाली डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस सीरीज का हर हफ्ते एक एपिसोड जारी होगा

'हीरामंडी' की रिलीज डेट की घोषणा के दौरान मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख सहित पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। यह सीरीज 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित वेश्याओं और उनके संरक्षकों की कहानियों को दिखाया जाएगा। मनीषा कोइराला से लेकर अदिति राव हैदरी सहित सभी अदाकाराओं ने संजय लीला भंसाली की तारीफ की और उनके साथ काम करना यादगार रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited