वेब सीरीज

House of The Dragon 2 की रिलीज डेट आई सामने, जून 2024 में दर्शक उठा सकते हैं लुफत

House Of The Dragon 2 Release Date: हॉलिवुड की मोस्ट अवेटेड सीरीज हाउस ऑफ दी ड्रैगन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट जारी कर दी है, जिसे सुन सब दर्शक खुशी से झूम उठे हैं।
House Of The Dragon 2 Release Date

House Of The Dragon 2 Release Date

House Of The Dragon 2 Release Date: हॉलिवुड इंडस्ट्री की ऐसी कई सीरीज हैं जिनका दर्शक काफी ज्यादा समय से इंतेजार कर रहे हैं। इसी में से एक सीरीज हाउस ऑफ दी ड्रैगन का नाम शामिल है। हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी रिलीज डेट जारी कर दी है जिसे सुन सभी फैंस के दिल को सुकून मिल गया है। आखिर कब और कहां फिल्म रिलीज होगी और इसकी स्टारकास्ट क्या होने वाली है, जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पूरी डीटेल्स।

गेम ऑफ थ्रोन्स के स्पिन ऑफ सीरीज का दूसरा सीजन हाउस ऑफ दी ड्रैगन (House of The Dragon) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने रिलीज डेट का हिंट देते हुए बताया की फिल्म की स्क्रीनिंग इस साल 2024 जून में हो सकती है, जिसके लिए फैंस रेडी रहे। सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा है की दूसरा सीजन जून 2024 में रिलीज होगी और यह एचबीओ पर आएगा। हालांकि पूरी डेट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन ये काफी खुशी की बात है।

स्टूडियो बॉस जे.बी. पेरेटे ने सोमवार को मॉर्गन स्टेनली के सम्मेलन में एक साक्षात्कार के दौरान यह घोषणा की। इसी के साथ हाउस ऑफ दी ड्रैगन के पहले सीजन में 10 एपिसोड थे जो काफी असफल रहे दर्शकों को लुभाने में। वहीं अब मेकर्स ने फैसला किया है की दूसरे सीजन में बस 8 एपिसोड को लॉन्च किया जाएगा। सीरीज में मैट स्मिथ, ओलिविया कुक, एम्मा डीआर्सी, ईव बेस्ट, इवान मिशेल, टॉम ग्लिन-कार्नी, सोनोया मिज़ुनो, स्टीव टूसेंट, फैबियन फ्रैंकल और राइस इफांस जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited