Maharani 4 के लिए Huma Qureshi ने कसी कमर, तस्वीरें शेयर कर फैंस से कही ये बात

Huma Qureshi on set of maharani 4
Huma Qureshi on Maharani 4: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बड़े परदे के बाद एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से ओटीटी की दुनिया में बवाल मचाया। हुमा अपनी सीरीज महारानी के लिए काफी पसंद की जाती हैं। सीरीज महारानी में हुमा ने एक अनपढ़ महिला का किरदार निभाया जिसे खूब तारीफ़ें मिली। अब हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हुमा ने एक तस्वीर शेयर कि जिसमें महारानी सीजन 4 की झलक देखने को मिली। आइए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए हुमा द्वारा शेयर की गई तस्वीर।
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग सीरीज 'महारानी' के सीजन 4 (Maharani 4) के सेट से झलक शेयर की। ये एक वीडियो था जिसमें महारानी 4 की शूटिंग वाली जगह और सेट देखने को मिला। लोकेशन किसी जन्नत जगह से कम नहीं लग रही थी। एक बड़ा सा बागान और कोठी नजर आई जिसकी बालकनी से हुमा खूबसूरत नजारा दिखा रही थीं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'बैक टू दिस वीयू, महारानी सीजन 4।' अब ये देखने के बाद फैंस सीरीज के जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें पिछले तीन सीजन में रानी भारती सिर्फ राजनीतिक साजिशों से ही नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और पर्सनल लाइफ में चल रही उथल-पुथल से जूझी। पति घोटाला केस में जेल जाने के बाद रानी भारती बिहार की अगली मुख्यमंत्री बन राज्य चलाती है। इस पॉलिटिकल ड्रामा को सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बात से खुलासा नहीं किया है कि महारानी सीजन 4 की कहानी क्या होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited