IFFI 2024: 'प्यार का पंचनामा' फेम इशिता राज की सीरिज कंधार- द बैटल ऑफ़ सिल्क रूट का फर्स्ट लुक हुआ रिवील

kandahar the battle of silk route First look
IFFI 2024: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन गोवा में किया जा रहा है। इस इवेंट में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर से लेकर शाहरुख खान और फिल्ममेकर सुभाष घाई भी इस इवेंट में नजर आए हैं। इस बीच अब ऐतिहासिक वेब सीरीज 'कंधार- द बैटल ऑफ़ सिल्क रूट' का ग्रैंड ट्रेलर और फर्स्ट लुक लॉन्च कर दिया गया है। वीरता, धोखेबाजी और न्याय को लेकर बनी इस सीरीज की कहानी लाहौरा की एक बेहद साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस इशिता राज ने निभाया है। यहां इसके फर्स्ट लुक पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- तलाक के बाद किराए पर घर लेने के लिए धक्के खाती रही ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, दर्द याद कर बोलीं- 'सबको सेल्फी लेनी थी...'
कंधार द बैटल ऑफ सिल्क रूट के फर्स्ट लुक के लॉन्च में एक्ट्रेस इशिता राज , निर्देशक शाहिद काज़मी भी मौजूद रहे हैं। इस 2 मिनट 37 सेकन्ड का यह ट्रेलर रौंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स से भरा हुआ है। ट्रेलर की शुरुआत इस वॉयस ओवर से होती है। जिसमें सुनाई देता है, 'यह कहानी है लाहौरा की एक महारानी की, एक योद्धा की। हम पूरी दुनिया मे कंधार को तिजारत का मरक बनाना चाहते हैं।' ट्रेलर से साफ अंदाजा लग जाता है कि ये सीरीज काफी ग्रैंड गोने वाली है। खासतौर पर युद्ध के सीन, एक्शन और वीएफएक्स काफी बेहतरीन लग रहे हैं।
इस बीच एक्ट्रेस इशिता राज ने कहा कि राजनंदिनी का किरदार मेरे करियर का एक बेहद खास मूमेंट हैं । हम सब ने बहुत मेहनत की हैं। किसी भी एक्टर के लिए 'कंधार- द बैटल ऑफ़ सिल्क रूट' एक प्रोजेक्ट लाइफ टर्निंग मूमेंट होता हैं । मैं बहुत एक्साइटेंड हूं क्योंकि यह एक ग्लोबल कंटेंट हैं। सोशल मीडिया पर अब इसका फर्स्ट लुक काफी वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited