'ओ साथी रे' में इम्तियाज़ अली की लिखी कहानी पर इश्क लड़ाएंगे अदिति राव हैदरी-अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल

o saathi re announcement
O saathi re Web Series Announcement: फिल्म निर्माता और आशिकों के फेवरेट स्टार इम्तियाज़ अली( Imtiaz Ali) लौट आए हैं एक और दमदार सीरीज लेकर। अमर सिंह चमकीला से नेटफ्लिक्स पर छाने वाले इम्तियाज़ अली अपने नए प्रोजेक्ट के साथ पेश हो गए हैं। नेटफ्लिक्स ने इम्तियाज़ की इस नई सीरीज की घोषणा की है। इसी सीरीज में कोई और नहीं अदिति राव हैदरी( Aditi Rao Hydari) नजर आने वाली है। आइए बताते हैं क्या है सीरीज कब होगी रिलीज
आज सुबह-सुबह नेटफ्लिक्स इंडिया( Netflix India) ने अपने फैंस को तोहफा दिया है। इम्तियाज़ अली( Imtiaz Ali) के साथ नेटफ्लिक्स नई सीरीज लेकर आ रहा है। जिसका नाम है 'ओ साथी रे' सीरीज में अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी, अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं। एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि यह प्यार भरी सीरीज जल्द ही रिलीज होने जा रही है। वीडियो की शुरुआत में देख सकते हैं अदिति राव हैदरी हाथ में स्क्रिप्ट लेकर एक कमरे में आती है जहां पर इम्तियाज़ अली अपनी टीम के साथ बैठे हैं। तभी वहां अर्जुन रामपाल और अविनाश तिवारी की एंट्री होती है। सभी स्टार्स मिलकर स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे हैं और इम्तियाज़ अली उन्हें समझा रहे हैं। इन सभी चर्चाओं को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज की शूटिंग शुरू होने वाली है। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट से पर्दा नहीं हटाया है।
बता दें कि फिल्म का निर्माण इम्तियाज़ अली के भाई आरिफ़ अली कर रहे हैं। सीरीज की कहानी इम्तियाज़ ने लिखी है, उन्होंने बताया कि यह एक विंटेज स्टोरी है जो एक बड़े शहर में रहने वाले लोगों के बीच हो रही उथल-पुथल को दिखाएगी। सीरीज की घोषणा ने फैंस का दिल खुश कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited