वेब सीरीज

Jewel Thief: फाइटर के बाद ओटीटी पर रुख करने को तैयार सिद्धार्थ आनंद, जयदीप अहलावत और सैफ अली के साथ आजमाएंगे किस्मत

Jewel Thief: हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो बड़े कलाकार जयदीप अहलावत और सैफ अली खान को लेकर खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है की इन दिनों ने ओटीटी फिल्म जेव्ल थीफ टाइटल फिल्म के लिए साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएँगे।
Jewel Thief

Jewel Thief

Jewel Thief: बॉलीवुड एक्टर्स सैफ अली खान और जयदीप अहलावत अपनी दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों में बसे हुए हैं। ऐसे में दोनों ही ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेर चुके हैं। अभी हाल ही में दोनों से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ज्वेल थीफ में डॉन को साथ देखा जा सकता है। फिल्म कब और कहां रिलीज की जाएगी साथ ही से डायरेक्ट कौन कर रहा है जानिए पूरी डिटेल्स टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

हाल ही में फिल्म फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म अनाउंस कर दी है। सिर्फ ये ही नहीं फिल्म का टाइटल ज्वेल थीफ रखा है, जिसमें जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को कास्ट किया जा रहा है। वॉर, पठान और फाइटर को बेशुमार प्यार मिलने के बाद अब सिद्धार्थ आनंद अपनी डॉयरेक्शन को ओटीटी प्लेटफार्म पर आजमाएंगे। थ्रिलर फिल्म में एक्टर को रेस्क्यू अभियान के लिए समय के खिलाफ दौड़ते हुए दिखाया जाएगा। जयदीप अहलावत कथित तौर पर फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें फिल्म का नाम नाम देव आनंद की साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म ज्वेल थीफ से लिया गया है। डाइरेक्टर का कहना है की सिर्फ फिल्म का टाइटल लिया गया है, बाकि कोई भी कहानी कॉपी नहीं किया गया है। साथ ही फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा की बड़े परदे के बाद ऑनलाइन भी सिद्धार्थ अपना जलवा दिख पाएंगे या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited