Krushna Abhishek ने मामी Sunita Ahuja के कपिल शर्मा शो में ना आने वाले बयान पर किया रिएक्ट, बोले- 'वो गुस्से में कुछ भी..'

Krushna Abhishek Reacts To Mami Sunita Ahuja’s ‘Jamta Nahi’ Statement: ‘She Says Everything In Anger…’. (Credit: Instagram)
Krushna Abhishek on Mami Sunita Ahuja: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) संग उनका रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। कई बार इंटरव्यू में इस बात का खुलासा हो चुका है कि गोविंदा और कृष्णा के बीच रिश्तों में खटास है। कुछ समय पहले आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा के साथ रिश्तों को लेकर भी काफी कुछ कहा था। इस बीच हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीत अहुजा (Sunita Ahuja) ने कृष्णा और आरती के बयान पर रिएक्ट किया है। यह भी पढ़ें- 'पल में तोला पल में माशा...' जया बच्चन को लेकर कंगना रनौत ने दिया ऐसा बयान, लोगों को नहीं हो रहा कानों पर यकीन!
सुनीता का मानना है कि आरती और कृष्णा ने अपने इंटरव्यू में गोविंदा को लेकर काफी झूठ बोले हैं और कई बातें बढ़ा चढ़ा कर पेश की गई हैं। गोविंदा बार बार सुनीता को चुप करवाने की कोशिश कर रहे थे पर वह नहीं रुकीं और कृष्णा व आरती को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करती रहीं। सुनीता ने यह भी कहा कि कृष्णा के चलते ही वह द कपिल शर्मा शो में भी नहीं आ रही है। अब सुनीता के इस बयान पर कृष्णा ने रिएक्ट किया है। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।
सुनीता के बयान पर क्या बोले कृष्णा
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए कृष्मा ने कहा, 'मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। मामी ने मुझे हमेशा अपने बच्चे की तरह प्यार किया और मेरे लिए बहुत कुछ किया। वह मुझ पर गुस्सा होने का पूरा हर रखती हैं। मैं जानता हूं कि वह गुस्से में सब कुछ कहती है, लेकिन वह ऐसा सच में नहीं सोचतीं। मैं उनको मना लूंगा, वह मेरी मामी हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited