वाणी कपूर की 'मंडला मर्डर्स' में हुई मिर्जापुर हसीना की एंट्री, स्क्रिप्ट पढ़ती आई नजर

Vani Kapoor Mandala Murders
बॉलीवुड अदाकारा वाणी कपूर ने यशराज बैनर से इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसके बाद से वो लगातार शानदार किरदारों के जरिए नाम कमाने में कामयाब रही हैं। वाणी कपूर इन दिनों यशराज बैनर की ही अपकमिंग वेब सीरीज मंडला मर्डर्स में व्यस्त हैं, जिसमें वो बेहद गंभीर किरदार प्ले करती दिखेंगी। इस वेब सीरीज की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वाणी कपूर की मंडला मर्डर्स में मिर्जापुर हसीना श्रिया पिलगांवकर की भी एंट्री हो गई है। श्रिया पिलगांवकर को दर्शकों ने यशराज बैनर की फैन में अहम किरदार प्ले करते देखा था।
इंटरनेट पर इस वक्त श्रिया पिलगांवकर की एक फोटो वारल हो रही है, जिसमें वो मंडला मर्डर्स की स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आ रही हैं। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि मंडला मर्डर्स में अदाकारा श्रिया पिलगांवकर एकदम हटकर किरदार प्ले करती दिखेंगी। दर्शकों ने अब तक उन्हें जिन-जिन किरदारों में देखा है, मंडला मर्डर्स का किरदार उनसे एकदम जुदा होगा।
यशराज बैनर की मंडला मर्डर्स में वाणी कपूर और श्रिया पिलगांवकर के अलावा सुरवीन चावला, वैभव राज गुप्ता भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। वाणी कपूर की ये ग्रिपिंग थ्रिवर इस साल रिलीज होगी। डायरेक्टर गोपी पूर्थन ने मंडला मर्डर्स की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही दोबारा शुरू की है। इस साल की शुरुआत में गोपी ने इसका अहम हिस्सा शूट कर लिया था। मंडला मर्डर्स में वाणी कपूर एक डिटेक्टिव का किरदार प्ले करती दिखेंगी, जो एक के बाद एक मर्डर मिस्ट्रियों को सुलझाती नजर आएंगी। इस शो में दर्शकों को जबरदस्त कहानी के साथ-साथ शानदार एक्शन भी देखने को मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited