वेब सीरीज

वाणी कपूर की 'मंडला मर्डर्स' में हुई मिर्जापुर हसीना की एंट्री, स्क्रिप्ट पढ़ती आई नजर

बॉलीवुड अदाकारा वाणी कपूर (Vaani Kapoor) इन दिनों यशराज बैनर के अंतर्गत बन रही वेब सीरीज मंडला मर्डर्स (Mandala Murders) में व्यस्त हैं। ताजा खबरों के अनुसार, मंडला मर्डर्स में मिर्जापुर हसीना श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) की एंट्री हो गई है। श्रिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसके बाद लोगों को ये जानकारी मिली है।

FollowGoogleNewsIcon

बॉलीवुड अदाकारा वाणी कपूर ने यशराज बैनर से इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसके बाद से वो लगातार शानदार किरदारों के जरिए नाम कमाने में कामयाब रही हैं। वाणी कपूर इन दिनों यशराज बैनर की ही अपकमिंग वेब सीरीज मंडला मर्डर्स में व्यस्त हैं, जिसमें वो बेहद गंभीर किरदार प्ले करती दिखेंगी। इस वेब सीरीज की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वाणी कपूर की मंडला मर्डर्स में मिर्जापुर हसीना श्रिया पिलगांवकर की भी एंट्री हो गई है। श्रिया पिलगांवकर को दर्शकों ने यशराज बैनर की फैन में अहम किरदार प्ले करते देखा था।

Vani Kapoor Mandala Murders

इंटरनेट पर इस वक्त श्रिया पिलगांवकर की एक फोटो वारल हो रही है, जिसमें वो मंडला मर्डर्स की स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आ रही हैं। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि मंडला मर्डर्स में अदाकारा श्रिया पिलगांवकर एकदम हटकर किरदार प्ले करती दिखेंगी। दर्शकों ने अब तक उन्हें जिन-जिन किरदारों में देखा है, मंडला मर्डर्स का किरदार उनसे एकदम जुदा होगा।

यशराज बैनर की मंडला मर्डर्स में वाणी कपूर और श्रिया पिलगांवकर के अलावा सुरवीन चावला, वैभव राज गुप्ता भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। वाणी कपूर की ये ग्रिपिंग थ्रिवर इस साल रिलीज होगी। डायरेक्टर गोपी पूर्थन ने मंडला मर्डर्स की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही दोबारा शुरू की है। इस साल की शुरुआत में गोपी ने इसका अहम हिस्सा शूट कर लिया था। मंडला मर्डर्स में वाणी कपूर एक डिटेक्टिव का किरदार प्ले करती दिखेंगी, जो एक के बाद एक मर्डर मिस्ट्रियों को सुलझाती नजर आएंगी। इस शो में दर्शकों को जबरदस्त कहानी के साथ-साथ शानदार एक्शन भी देखने को मिलेगा।

End Of Feed