वेब सीरीज

Farzi 2 को लेकर Raashii Khanna ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं, 'मैं और शाहिद कपूर खुद भी इंतजार कर...'

Raashii Khanna on Farzi 2: काफी लंबे समय से शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' के सीक्वल की चर्चा जोरों पर हैं। अब फैन्स की बेताब को देखते हुए एक्ट्रेस राशि खन्ना ने 'फर्जी 2' को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि 'फर्जी 2' की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और वो इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए बेताब हैं।
Raashii Khanna on Farzi 2

Raashii Khanna on Farzi 2

Raashii Khanna on Farzi 2: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस राशि खन्ना (Raashii Khanna) ने धांसू वेब सीरीज 'फर्जी' में लीड रोल निभाया था। इस सीरीज में राशि खन्ना के किरदार को उनके फैन्स खूब पसंद भी किया था। फिल्म में राशि खन्ना के साथ बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आए थे। अब वेब सीरीज 'फर्जी 2' के अगले पार्ट को लेकर राशि खन्ना ने बड़ा खुलासा किया है। राशि खन्ना ने अपने फैन्स को यकीन दिलाया है कि इसका सीक्वल जरूर बनेगा।

'फर्जी 2' को लेकर राशि खन्ना ने किया बड़ा खुलासा...

News18 Showsha से बात करते हुए राशि खन्ना ने 'फर्जी 2' बनने की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस ने कहा, 'इसका सीक्वल सच में बन रहा है। राज-डीके इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग पर काम कर रहे हैं। लेकिन इस बात का सही उत्तर वही लोग दे पाएंगे। शाहिद कपूर और मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बता सकते हैं। अभी हमें कोई आईडिया नहीं कि किया हो रहा है। हम दोनों ही कॉल का इंतजार कर रहे हैं। एक बार स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी। मैं फर्जी 2 की शूटिंग करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि इस साल में फर्जी 2 की शूटिंग शुरू की जा सकती है। बाकी देखते हैं आगे क्या होता है।'

राशि खन्ना ने वेब सीरीज 'फर्जी' में शाहिद कपूर के साथ लीड निभाया था। इस सीरीज दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी। यह सीरीज शाहिद कपूर द्वारा बनाए गए नकली नोटों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। राज-डीके के निर्देशन में बनी यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited