वेब सीरीज

Manisha Rani ने खुलकर बताया Elvish Yadav को अनफॉलो करने का कारण, बोलीं- दिखावे की दोस्ती नहीं चाहिए...

Manisha Rani Reveals True Reason Of Unfollowing Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के जरिए सबका दिल जीतने वाली मनीषा रानी इन दिनों एल्विश यादव को अनफॉलो करने के कारण काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं अब भोजपुरी क्वीन ने वीडियो साझा कर सरेआम इस बात का कारण भी बताया है।
मनीषा रानी ने एल्विश यादव को लेकर तोड़ी चुप्पी

मनीषा रानी ने एल्विश यादव को लेकर तोड़ी चुप्पी

Manisha Rani Reveals True Reason Of Unfollowing Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के जरिए सबके दिलों पर राज करने वाली मनीषा रानी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। मनीषा रानी ने कुछ दिनों पहले 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव को अनफॉलो कर दिया था, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए थे। वहीं एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने इस बात को 'बच्चों जैसी हरकतें' कहा था। इस मामले पर अब खुद मनीषा रानी (Manisha Rani) ने चुप्पी तोड़ी है। मनीषा रानी ने वीडियो में जाहिर किया कि उन्होंने एल्विश यादव को क्यों अनफॉलो किया था। एक्ट्रेस की बातें सुन अब लोग भी उनका समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भोजपुरी क्वीन ने बिल्कुल ठीक किया।

यह भी पढ़ें: Manisha Rani के अनफॉलो करने पर एल्विश यादव ने ली चुटकी, बोले- ये बच्चों वाली हरकतें हैं...

मनीषा रानी (Manisha Rani) अपने वीडियो में कहती दिखाई दीं कि आप लोग तो एक तरफ का बात जाने। लेकिन मुझे लगता है कि मेरे फैंस को हक है कि वो पूरा मामला जानें। मनीषा रानी ने इस बारे में आगे कहा, "हां ये सच है कि मैंने एल्विश को अनफॉलो किया। लेकिन हम आपको बता देते हैं कि हमने ऐसा क्यों किया। एल्विश यादव (Elvish Yadav) के मैनेजर कटारिया हमारे पास डील लेकर आए थे, जिसमें हमें और एल्विश को कोलाब करना था। उन्होंने कोलाब किया और मैंने एक्सेप्ट भी किया। लेकिन एल्विश ने उसपर अपनी और अक्षय कुमार की फोटो लगाई हुई थी। कुछ देर बाद जब मैंने उस वीडियो को देखा तो मुझे सही नहीं लगा, क्योंकि कोलाब मेरा और एल्विश का था। वीडियो मेरी प्रोफाइल पर भी शो हो रहा था।"

मनीषा रानी (Manisha Rani) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने एल्विश यादव (Elvish Yadav) से जुड़ी बात बताते हुए आगे कहा, "मैंने कटारिया से कई बार कहकर कवर फोटो चेंज करानी चाही। कटारिया ने भी चेंज कराने की बात कही। लेकिन नहीं हुआ तो मेरी टीम ने फिर बात की। ऐसे में एल्विश खुद फोन लेकर बोलता है कि क्या प्रोब्लम है, अभी तो कवर फोटो चेंज नहीं होगी। मनीषा को कह दो कि जब अगली बार वो कोलाब करेगी तो अपने परिवार के साथ फोटो डाल देगी।" मनीषा रानी ने बताया कि उन्हें एल्विश का ये बात करने का तरीका बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। मनीषा ने कहा कि ये हर इंटरव्यू में तो बोलते हैं कि मनीषा अच्छी दोस्त है, लेकिन एक कवर फोटो लगाने में उन्हें इतनी परेशानी है।

मनीषा रानी (Manisha Rani) ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर तंज कसते हुए कहा, "अगर बात उसके ईगो पर लगी है तो हमारा भी आत्म सम्मान है।" हमें दोस्ती केवल दिखावे के लिए नहीं चाहिए। मुझे असलीयत में विश्वास है, चाहे वो सोशल मीडिया हो या फिर असल जिंदगी हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited