वेब सीरीज

OTT Release This Week (26 May To 1 June): ओटीटी पर इस हफ्ते मिलेगा सस्पेंस और थ्रिलर का डबल डोज, देखें लिस्ट

OTT Release This Week: 26 मई से 1 जून 2025 तक ओटीटी ये फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इन फिल्मों और सीरीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए देखतें इन ओटीटी कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज इस हफ्ते दस्तक देने वाली हैं।
OTT Release This Week 26 May To 1 June

OTT Release This Week 26 May To 1 June

OTT Release This Week: 26 मई से 1 जून 2025 तक ओटीटी की दुनिया में धमाल मचने वाला है। इस हफ्ते क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 (Criminal Justice Season 4) से लेकर कनखजुरा (KanKhajura) और हिट 3 (HIT 3) जैसी सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो हर जॉनर के फैंस के लिए कुछ खास लेकर आई हैं। इन फिल्मों और सीरीज को आप नेटफ्लिक्स (Netflix), सोनी लिव (SonyLIV), और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं। तो चलिए देखते हैं लिस्ट में किन-किन फिल्मों और सीरीज का नाम शामिल है, जो इस हफ्ते गदर काटने वाली है।

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 (Criminal Justice Season 4)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)

रिलीज डेट: 30 मई 2025

कहानी: पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वकील माधव मिश्रा बनकर कोर्ट रूम ड्रामा लेकर आए हैं। इस बार वो एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस को सुलझाते दिखेंगे, जिसमें सस्पेंस और ट्विस्ट्स की भरमार होगी। सीरीज में इमोशन्स, लीगल ट्विस्ट्स और माधव की चतुराई फैंस को बांधे रखेगी।

कनखजुरा (KanKhajura)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- सोनी लिव (SonyLIV)

रिलीज डेट: 30 मई 2025

कहानी: ये एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है, जिसमें रोशन मैथ्यू और मोहित रैना लीड रोल में हैं। ये इजरायली सीरीज मैगपाई का हिंदी रीमेक है। कहानी में एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें सस्पेंस और इमोशन्स का तड़का है।

हिट 3 (HIT 3)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)

रिलीज डेट: 31 मई 2025

कहानी: नानी इस तेलुगु एक्शन थ्रिलर में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म एक सीरियल किलर की खोज पर बेस्ड है। नानी का इंटेंस अवतार और सस्पेंस से भरी कहानी फैंस को बांधे रखेगी। फिल्म में साक्षी वैद्य (Sakshi Vaidya) भी हैं।

रेट्रो (Retro)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)

रिलीज डेट: 29 मई 2025

कहानी: सूर्या और पूजा हेगड़े स्टारर ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जो 80 के दशक की लव स्टोरी को दिखाती है। सूर्या एक रफ-टफ गैंगस्टर बने हैं जो प्यार में पड़कर बदल जाता है। रेट्रो वाइब्स और म्यूजिक इसकी हाइलाइट है।

सिकंदर (Sikandar)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)

रिलीज डेट- 25 मई

कहानी- सलमान खान की सिकंदर बड़े पर्दे पर के बाद अब ओटीटी पर दस्तक दे रही है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर हैं।

द बैटर सिस्टर (The Better Sister)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो (Prime Video)

रिलीज डेट- 29 मई

कहानी- जेसिका बीएल और एलीजाबेथ बैंक्स की ये थ्रिलर लिमिटेड साल 2019 में आई अलाफैर बुर्के की नॉवेल को सेम नेम से पर्दे पर उतारा गया है। ये सीरीज दो अलग-अलग बहनों की कहानी है।

कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड (Captain America: Brave New World)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)

रिलीज डेट: 31 मई 2025

कहानी: इस हॉलीवुड फिल्म में सैम विल्सन नए कैप्टन अमेरिका के तौर पर एक ग्लोबल साजिश का सामना करते हैं। एक्शन और सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म मार्वल फैंस के लिए ट्रीट है। इसमें हैरिसन फोर्ड भी अहम रोल में हैं।

अग्न्याथवासी (Agnyathavasi)

रिलीज डेट: 28 मई 2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5 (Zee5)

कहानी: यह एक कन्नड़ क्राइम ड्रामा है जो 1990 के दशक के मालेनाडु में सेट है। रंगायना राघव मुख्य भूमिका में हैं जो एक ग्रामीण पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited