Panchayat 3: ये क्या हुआ? रिलीज के पहले ही 'प्रधान जी' और 'बनराकस' के बीच हुआ घमासान, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Panchayat 3
वेब सीरीज 'पंचायत-3' जल्द ही रिलीज होने वाली है। फैंस इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस वेब सीरीज का काफी क्रेज है। ये वेब का तीसरा सीजन OTT पर 28 मई को आ रहा है। इस बार फूलेरा गांव में चुनावी माहौल होगा और प्रधान पति ब्रजभूषण दुबे और बनरकस आमने-सामने होंगे। जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा, लेकिन 'पंचायत 3' के आगमन से पहले ही, प्रधान और बनरकस एक दूसरे भीड़ते नजर आए। आइए जानते हैं विस्तार से।
सीरीज में भी हमेशा से दोनों का एक दूसरे के साथ टकराव देखने को मिलता है, लेकिन मामले गरम हो जाते हैं जब बनरकस प्रधान पति की पत्नी मंजू देवी को इस झगड़े में लेकर आते हैं। तब प्रहलाद चंद और विकास को भी मामले में बोलना पड़ता है। 'पंचायत 3' के प्रधान और बनरकस के बीच की मजेदार झगड़े का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। एक ओर फूलेरा के बादशाह प्रधान हैं और दूसरी ओर 'बनरकस' बिनोद हैं और दोनों एक-दूसरे से टकराते हैं।
लौकी से प्यार
इस वीडियो में प्रधान जी बनरकस को निशाना बनाते हैं, कहते हैं, 'यह भूषण किसी भी अच्छे काम के पीछे नहीं हो सकता, क्योंकि उसके दोनों हाथ हमेशा तंबाकू रगड़ने में व्यस्त रहते हैं।' इस पर सब हंसते हैं। फिर 'बनरकस' की बारी आती है और उनका कहना है, 'प्रधान जी को लौकी इतनी पसंद है कि हमें लगता है कि वह अपनी पत्नी को प्यार से लौकी कहते होंगे। फिर प्रधान जी बोलते हैं कि अगर किसी के घर का गैस समाप्त हो जाए, तो डरने की जरुरत नहीं है। भूषण के घर पहुँचो क्योंकि वह हमेशा जल रहा होता है।
लौकी से हमला
बनरकस बोलते हैं कि हर सफल व्यक्ति के पीछे उसकी पत्नी होती है। जब मैंने तुम्हें देखा, मैंने यह मान लिया, प्रधान पति जी। प्रधान जी इस मामले पर गुस्सा हो जाते हैं, उन्होंने बनरकस से कहा कि पत्नी को बातचीत में न लाएं, उन्होंने लौकी उठाई और बनरकस को धमकाया और कहा कि अगर वह पत्नी को बीच में लाए, तो मैं उसे मार दूंगा।
कौन-कौन आएंगे नजर
'पंचायत - सीजन 3' को 28 मई को OTT प्लेटफ़ॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसमें रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, फैजल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका और दुर्गेश कुमार जैसे कई अभिनेता हैं। 'पंचायत' सीरीज का लेखन चंदन कुमार और तमोजित दास ने किया है, जबकि दीपक कुमार मिश्रा ने इसे निर्देशित किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited