वेब सीरीज

Prajakta Vrishank Wedding: दोस्तों संग प्राजक्ता कोहली ने वृषांक के लिए मजे, गुत्थी बनकर बोलीं 'इनको आता ही नहीं है...'

Prajakta Vrishank Wedding: सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर प्राजक्ता कोहली (Prajakta Koli) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल (Vrishank Khanal ) के साथ शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों के बाद अब प्राजक्ता कोहली की डांस वीडियोज भी वायरल होने लगी हैं, जिनमें वो पति वृषांक को छेड़ती नजर आ रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Prajakta Vrishank Wedding: सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर प्राजक्ता कोहली ने अपने बचपन के प्यार वृषांक खनाल के साथ बीते दिनों ही शादी रचाई है। प्राजक्ता और वृषांक की शादी में सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए थे, जिन्होंने इन्हें आशीर्वाद किया। पिछले ही हफ्ते से प्राजक्ता और वृषांक की वेडिंग पिक्स इंटरनेट पर छायी हुई हैं और अब इन दोनों की वेडिंग डांसिंग वीडियोज भी लोगों के बीच वायरल होने लगी हैं। इस वक्त प्राजक्ता की एक डांस वीडियो लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है, जिसमें वो गुत्थी के गाने 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' पर डांस करती नजर आ रही हैं। प्राजक्ता इस डांस वीडियो में पति वृषांक को छोड़ती नजर आ रही हैं, जिसे देख फैंस काफी खुश हैं। आप प्राजक्ता कोहली का डांसिंग वीडियो नीचे देख सकते हैं:

Prajakta Koli

सोशल मीडिया से फेमस हुई प्राजक्ता कोहली ने मारी बॉलीवुड में एंट्री

सोशल मीडिया स्टार प्राजक्ता कोहली ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब से की थी, जिसमें उन्हें भारी सफलता मिली थी। प्राजक्ता कोहली भारत की टॉप 10 यूट्यूबर्स में से एक थीं, जिनकी वीडियोज इंटरनेट पर जमकर वायरल होती थीं। यूट्यूब से मिली सफलता के बाद प्राजक्ता कोहली को बॉलीवुड से भी ऑफऱ आने शुरू हो गए। कुछ समय पहले ही प्राजक्ता की हिट फिल्म जुग जुग जियो रिलीज हुई थी, जिसमें वो अनिल कपूर और वरुण धवन के साथ दिखाई दी थीं। इसके साथ-साथ नेटफ्लिक्स के शो मिसमैच्ड में भी वो लीड के तौर पर दिखाई दी थीं। ये शो भी काफी हिट रहा है और इसके तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं।

बचपन से ही वृषांक को डेट कर रही हैं प्राजक्ता

अदाकारा प्राजक्ता कोहली बचपन से ही वृषांक को डेट कर रही हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब दोनों जवानी की दहलीज पर कदम रख रहे थे, तब दोनों की मुलाकात हुआ और फिर ये दोनों एक साथ ही ठहर गए। शादी के दौरान प्राजक्ता और वृषांक की कई सारी पुरानी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई थीं।

End Of Feed