वेब सीरीज

Rise and Fall: पवन भैया आपसे फ्लर्ट करते हैं...अरबाज पटेल ने धनाश्री वर्मा से की चुगली, अब होगा खेल

Rise and Fall: बिग बॉस 19 की तरह ही राइज एंड फॉल को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स नजर आ रहे हैं। वहीं भोजपुरी वर्ल्ड के सबसे बड़े स्टार पवन सिंह भी शो में गर्दा उड़ा रहे हैं। इस बीच अरबाज ने धनाश्री वर्मा से पवन सिंह को लेकर ऐसी बात कह दी है कि लोग दंग रह गए हैं।
rise and fall

Pic Credit- MX Player

Rise and Fall: टीवी से लेकर ओटीटी तक पर रियलिटी शोज का दबदबा कायम है। जहां एक तरफ बिग बॉस को लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं राइज एंड फॉल ने भी गर्दा उड़ा दिया है। इस शो में एक से एक कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में पवन सिंह, धनाश्री वर्मा और आदित्य नारायण जैसे लोगों के नाम शामिल है। हालिया एपिसोड में धनाश्री वर्मा और अरबाज पटेल के बीच बातचीत हो रही थी। इस दौरान अरबाज पटेल ने धनाश्री वर्मा से पवन सिंह को लेकर ऐसी बात कह दी है कि लोग दंग रह गए हैं। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर...

पवन सिंह को लेकर अरबाज पटेल ने किया दावा

बीते एपिसोड में राइज एंड फॉल में काफी कुछ हुआ है। अल्टीमेट रूलर वाले टास्क में अरबाज पटेल और आरुष भोला के बीच हाथापाई हो गई। दोनों को ही चोट लग गई। इन दोनों की लड़ाई देख सभी के होश उड़ गए। अरबाज पटेल पेंटहाउस में सबसे बॉन्डिंग बढ़ा रहे हैं। साथ ही वो गेम भी अच्छे से खेल रहे हैं। हालांकि अब उनसे एक चूक हो गई है। उन्होंने पवन सिंह को लेकर बड़ी बात कह दी है। दरअसल, अरबाज, धनाश्री वर्मा से बात कर रहे थे। तभी वो कहते हैं 'पवन भैया आपसे फर्ल्ट कर रहे हैं।' इसपर धनाश्री वर्मा कहती हैं, 'हां मुझे भी लगता है इसलिए मैं उन्हें नजरअंदाज कर रही हूं।' अरबाज पटेल और धनाश्री वर्मा की ये बातें सुन पवन सिंह के फैंस भड़क गए हैं। फैंस कह रहे हैं कि अब पवन भैया असली गेम खेलने वाले हैं।

पवन सिंह का जलवा

रियलिटी शो राइज एंड फॉल में जहां सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं। तो वहीं पवन सिंह अबतक शांत है और गेम को समझने की कोशिश कर रहे हैं। पवन सिंह ने ये बार-बार कहा है कि वो कम बोलते हैं लेकिन जब बोलते है तो बवाल हो जाता है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि पवन सिंह आगे कैसा परफॉर्म करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited