Shashi Kapoor के पोते Zahan Kapoor करने वाले हैं डेब्यू, फर्स्ट लुक वायरल होते ही बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

Zahan Kapoor OTT Debute
Shashi Kapoor's Grandson Zahan Kapoor: दिवंगत सुपरस्टार शशि कपूर (Shashi Kapoor) के पोते जहान कपूर (Zahan Kapoor) विक्रमादित्य मोटवानी की अपकमिंग वेब सीरीज ब्लैक वारंट में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज के जरिए वह अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। नेटफ्लिक्स-स्टारर शो जहान को तिहाड़ जेल में एक नए जेलर के रोल में पेश करने वाला है, जो कठोर वातावरण में ढलने की चुनौतियों से जूझता है, जबकि उसके साथ काम करने वाले लोग उससे थोड़ा मजबूत और निर्दयी होने के लिए कहते रहते हैं। टीजर जेल की जिंदगी की अनफिल्टर्ड रियलिटी को भी दिखा रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह तेजी से वायरल होने लगा है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Happy Birthday Govinda: सेट पर हुए लेट तो इस को स्टार ने जड़ा थप्पड़, बुरे वक्त में सुनील शेट्टी-सलमान खान से मांगा काम
जहान कपूर पर हैं सभी की निगाहें
इस वेब सीरीज में राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर और सिद्धांत गुप्ता के साथ जहान कपूर का ओटीटी डेब्यू होने वाला है। जहान ने शो का टीजर एक कैप्शन के साथ रिलीज किया हैं। जिसमें उन्होंने लिखा, 'भारत की सबसे खौफनाक जेल में एक नया जेलर आया है, कुछ वास्तविक घटनाओं पर आधारित - ब्लैक वारंट, 10 जनवरी को रिलीज़! केवल नेटफ्लिक्स पर।'
कौन है जहान कपूर?
जहान, कपूर परिवार से आते हैं। 11 मार्च 1992 को जन्मे जहान दिवंगत सुपरस्टार शशि कपूर के पोते और कुणाल कपूर और शीना सिप्पी के बेटे हैं। उनके परदादा अभिनेता पृथ्वीराज कपूर और जेफ्री केंडल हैं। जबकि उनके नाना फिल्म निर्देशक, अभिनेता और निर्माता रमेश सिप्पी हैं। बॉलीवुड अभिनेता करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर उनके दूसरे चचेरे भाई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited