TGIKS: कपिल शर्मा के शो में दिल के राज खोलेगी एवर्ग्रीन Rekha, बोली-'केबीसी का एक-एक डायलॉग है पता.....'

The Great Indian Kapil Show Guest Rekha
The Great Indian Kapil Show Guest Rekha: छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक सबका फेवरेट कॉमेडी शो 'दि ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने सीजन 2 के साथ धमाल मचा रहा है। कल रात के एपिसोड में जहां 90 के दशक की तीन जाने-माने सितारों ने अपनी एंट्री से माहौल को मजेदार बना दिया। वहीं शो खत्म होते होते आने वाले अगले मेहमान को फैंस ने और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया। ये आने वाला मेहमान कोई और नहीं बल्कि सबकी फेवरेट और सदाबहार एक्ट्रेस रेखा( Rekha) है। जी हाँ रेखा( Kapil Sharma New Guest Rekha) कपिल के शो की नई मेहमान बनने वाली है
कल रात नेटफ्लिक्स पर 'दि ग्रेट इंडियन कपिल शो' का 11वां एपिसोड आया, जिसमें 90 के दशक के स्टार्स गोविंदा( Govinda) , चंकी पांडे( Chunky Pandey) और शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor) साथ नजर आए। जैसे ही शो खत्म हुआ नए मेहमान का प्रोमो भी सामने आ गया। इस प्रोमो को देखकर लोग बहुत ही ज्यादा उत्साहित हो गए क्योंकि लंबे समय बाद सबकी फेवरेट अभिनेत्री रेखा किसी शो में नजर आने वाली है। कपिल शर्मा के शो की अगली मेहमान होगी सबकी फेवरेट 'रेखा'। शो का प्रोमो अभी रिलीज नहीं किया गया है बल्कि पिछले एपिसोड के साथ ही दिखाया गया है।
प्रोमो में देखा जा सकता है रेखा( Rekha) हमेशा की तरह सज-धजकर स्टेज पर आती है और अपनी अदाओं का जादू चलाती है। रेखा को शो में देखकर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है। वहीं कपिल शर्म उन्हें अमिताभ बच्चन के शो का एक किस्सा सुनाते है, जिसे बताने से पहले ही रेखा उसका जवाब दे देती है। बदले में एक्ट्रेस कहती है कि मुझसे पूछिए, मुझे उस शो का हर डायलॉग याद है। इस कमेन्ट को सुनकर यही लगता है कि वह बिग बी के हर एपिसोड को बड़े ध्यान से देखती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited