वेब सीरीज

Two Much: प्राइम वीडियो के चैट शो में धमाल मचाएंगी काजोल-ट्विंकल खन्ना, टीजर हुआ रिलीज

Two Much Show Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) एक साथ आ रही हैं और इस बार वो बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि एक मजेदार चैट शो टू मच (Two Much) के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। इस शो का टीजर भी रिलीज हो गया है।
Two Much Show Teaser

Image Source: Prime Video

Two Much Show Teaser: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों और सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई है। काजोल की फिल्मों और सीरीज को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आते रहते हैं। इसके अलावा काजोल अपने लुक्स की वजह से भी सोशल मीडिया पर खबरों में बनी रहती हैं। इन सब के बीच काजोल का नाम एक शो से जुड़ रहा है। इस शो का धांसू टीजर भी रिलीज हो गया है। इस शो में काजोल के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी नजर आने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं शो को लेकर क्या अपेडट सामने आया है।

'टू मच' का टीजर हुआ रिलीज

काजोल और ट्विंकल खन्ना एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इसकी वजह काजोल और ट्विंकल खन्ना का नया शो है जो ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए आ रहा है। काजोल और ट्विंकल खन्ना मजेदार चैट शो टू मच (Two Much) के साथ प्राइम वीडियो (Prime Video) पर गदर काटने वाली हैं। इस शो का टीजर हाल ही में भी रिलीज हो गया है। इस टीजर में दोनों की मस्ती और हंसी-मजाक की केमिस्ट्री साफ दिख रही है, जो फैंस काफी पसंद आ रही है। काजोल और ट्विंकल खन्ना के इस शो में बॉलीवुड के कई स्टार्स बतौर गेस्ट पहुंचने वाले हैं। काजोल और ट्विंकल खन्ना के इस शो में बॉलीवुड के कई ऐसे राज खलने वाले हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा। तो चलिए अब बिना देर किए देखते हैं शो टू मच का ये धांसू टीजर।

कब से शुरू होगा 'टू मच'

काजोल और ट्विंकल खन्ना का शो टू मच इसी महीने यानी 25 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान और आमिर खान इस शो में बतौर गेस्ट पहुंच सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited