Deadpool and Wolverine India Advance Bookings: पहले दिन भारत में धमाका करेगी फिल्म, बेच डाले 1 लाख टिकट

Deadpool and Wolverine Advance Booking Reports
Deadpool and Wolverine India Advance Bookings: डेडपूल एंड वूल्वरिनल (Deadpool and Wolverine) इस साल हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की यह फिल्म खूब सुर्खियों में है। जबसे फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, तब ही से फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट अलग ही लेवल पर है। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी सामने आने लगी है। फिल्म ने पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी टॉप भारतीय नेशनल चेन में पहले दिन के लिए करीब 100000 टिकटें बेच दी हैं। रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म 20 करोड़ रुपये या उससे अधिक का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म को अडल्ट सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जाना है।
यह भी पढ़ें- चांदनी के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आए Ishaan Khattar, बेबी डॉल के साथ जोड़ी देख जल रही होंगी पुरानी गर्लफ्रेंड
पहले ही दिल फिल्म ने बेच दिए 1 लाख से ज्यादा टिकट
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म की 1 लाख टिकटों में से लगभग 80 हजार टिकटें PVRInox में बेची गई हैं जबकि लगभग 20000 टिकटें सिनेपोलिस में बेची गई हैं। डेडपूल फिल्मों ने भारत में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आखिरी वूल्वरिन फिल्म, लोगन ने भी 2017 में लगभग 44 करोड़ रुपये की कमाई की थी। डेडपूल और वूल्वरिन के लिए उस तरह का बिजनेस करने के लिए मंच तैयार है जो स्पाइडर-मैन: नो वे होम के बाद से किसी सुपरहीरो फिल्म के लिए नहीं देखा गया है।
डेडपूल और वूल्वरिन की एडवांस बुकिंग ने किया कमाल
दुनिया भर में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार रही है। चीन को छोड़कर, डेडपूल एंड वूल्वरिन ने सभी देशों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब तक का अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 मिलियन डॉलर या उससे अधिक की कमाई कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited