हॉलीवुड सुपरस्टार ED Sheeran इस वजह से नहीं रखते अपने पास एक भी फोन, 9 साल पहले लिया था ये बड़ा फैसला

ED Sheeran Reveals why he doesn't have a Phone
ED Sheeran on not having a Phone: हॉलीवुड सिंगर एड शीरन को दुनियाभर में काफी प्यार किया जाता है। सिंगर की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जिंदगियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, एड शीरन ने 2015 से फोन नही रखा है। सिंगर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने आखिर यह फैसला क्यों किया था। सिंगर ने साफ किया कि जरूरत पड़ने पर उनकी टीम उन्हें फोन देती है। इसके अलावा वह कभी भी अपने साथ फोन नहीं रखते हैं। उन्होंने टॉक शो थेरापस विद जेक शेन के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान कहा, ‘2015 से मेरे पास फोन नहीं है।’
यह भी पढ़ें- Munjya Box office collection Day 3: शरवरी की हॉरर कॉमेडी को मिला लोगों का प्यार, 3 दिनों की कमाई देख खुश हुए निर्माता
उन्होंने इस बात का खुलासा तब किया जब उन्होंने होस्ट जेक शेन के साथ अपने नंबर की जगह अपना ईमेल शेयर किया। सिंगर मे कहा, ‘मेरे पास कोई नंबर नहीं है, इसका मतलब यह भी नहीं है कि मैं आपके साथ गेम खेल रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने हाल ही में उन्हें जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए एक फोन दिया है। ‘मुझे वीडियो पसंद है जो बाद में सोशल मीडिया पर चली जाएगी, लेकिन यह हमेशा अपने साथ फोन रखने जैसा नहीं है।’
इस वजह से अपने पास नहीं रखते फोन
शीरन ने कहा कि उन्होंने दिसंबर में फोन के बिना रहने का फैसला किया, जब उन्होंने देखा कि फेमस होने से पहले उनके पास अभी भी कितने कनेक्शन थे। ‘मुझे लगता है कि 15 साल की उम्र से मेरे पास एक ही नंबर था, और मैं फेमस हो गया और मेरे फोन में 10,000 नंबर थे जो बस... लोग पूरे समय बस मैसेज भेजते थे। और मैं लगातार कई लोगों के संपर्क में रहता था।’
उन्होंने आगे बताया कि लोगों को बार-बार मैसेज भेजने और कभी-कभी समय पर जवाब न देने के तनाव के कारण उन्होंने फोन न रखने का ही फैसला कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited