Exclusive: BJP अपनी राजनीति के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करती है- बोले हिमाचल CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
Exclusive: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के छापे और जांच को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी अपनी राजनीति के लिए इन एजेंसियों का इस्तेमाल करती है।
क्या कहा सीएम ने
सुक्खू ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी राजनीति के लिए एजेंसियों को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। टाइम्स नाउ के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, सुक्खू ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग सहित केंद्रीय एजेंसियां किसी भी राज्य में चुनाव से पहले सक्रिय हो जाती हैं।
अपनी सरकार पर क्या बोले
आगे हिमाचल के सीएम ने अपनी सरकार के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार स्थिर है, उसे कोई संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद, कैबिनेट गठन में देरी के बावजूद कांग्रेस विधायकों ने पार्टी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा- "हिमाचल प्रदेश में 1 महीने थक कैबिनेट नहीं था, लेकिन विधायकों ने पार्टी नहीं छोड़ी, साफ है, हम एक स्थिर सरकार प्रदान करेंगे।"
अडानी मामले पर भी रखा विचार
अडानी को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर है। राहुल गांधी लगातार अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर हमला बोल रहे हैं। इसे लेकर जब हिमाचल सीएम से पूछा गया कि एक तरफ तो कांग्रेस अडानी ग्रुप को घेर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की राज्य वाली सरकार उनके साथ काम कर रही है, इसपर वो क्या सोचते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की आपत्ति नीतिगत स्तर पर है। उन्होंने कहा कि सरकार सबके साथ काम करती है। सुक्खू ने कहा- "हमने अडानी को स्पष्ट कर दिया है कि लोगों के हितों को सर्वोपरि माना जाएगा।"
राहुल गांधी की तारीफ
सुक्खू से जब राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस नेतृत्व की विफलता के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष का प्रदर्शन सिर्फ संख्या से तय नहीं होना चाहिए। राहुल गांधी आम आदमी के मुद्दों को सरकार के सामने उठा रहे हैं, उसकी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा-"एक समय में भाजपा दो सीटों पर थी। लोकतंत्र में विपक्ष की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राहुल गांधी उस भूमिका को निभा रहे हैं, जो उनके लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों की आवाज उठाने की भूमिका है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Nepal Gen-Z आंदोलन : Now or never #Balen, आखिर ये बालेन शाह कौन हैं और कैसे आंदोलनकारियों की पहली पसंद बन गए

Social Media बैन ही नहीं कई और वजहों से भी सुलग रहा था नेपाल, जानिए क्यों बागी हुई Gen-Z?

आखिर नेपाल में क्यों लगा सोशल मीडिया पर बैन? ओली सरकार और Gen Z के बीच यह कैसे बन गया टकराव की वजह

Explainer: राधाकृष्णन Vs सुदर्शन रेड्डी...उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन किसके साथ, कौन बनेगा किंगमेकर?

क्या पीटर नवारो के बयान बन रहे भारत-यूएस संबंधों के बीच रोड़ा, किन बयानों ने भड़काई आग?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited