एक्सप्लेनर्स

11000 KM प्रति घंटे की रफ्तार, 1000 KM की मारक क्षमता; रूस ने अपने पिटारे से निकाली सबसे खतरनाक जिरकोन मिसाइल

Zircon Hypersonic Cruise Missile: रूस ने अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन करते हुए बेरेंट्स सागर में जिरकोन (त्सिरकॉन) हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने मौजूदा निगरानी आंकड़ों के हवाले से बताया कि जिरकोन (त्सिरकॉन) हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने लक्ष्य को सीधे प्रहार से नष्ट कर दिया गया।

FollowGoogleNewsIcon

Zircon Hypersonic Cruise Missile: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन ने हाल ही में रूस की सबसे बड़ी रिफाइनरियों में से एक पर 310 से ज्यादा ड्रोन दागे। इस घटना के बाद मॉस्को आगबबूला नजर आ रहा है। हालांकि, रूस के एयर डिफेंस सिस्टम से ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया, पर रिफाइनरी में आग लग गई। यह तो बीते दिनों की बात है, लेकिन ऐसे हमले दोनों देश एक-दूसरे पर फरवरी 2022 के बाद से लगातार कर रहे हैं। इस बीच, रूस ने अपने पिटारे से तबाही का औजार निकाला है। दरअसल, रूस ने अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन करते हुए बेरेंट्स सागर में जिरकोन (त्सिरकॉन) हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल (फोटो साभार: AI)

रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि रूस ने जापद सैन्य अभ्यास (Zapad Military Exercises) के दौरान बैरेंट्स सागर में एक लक्ष्य पर जिरकोन (Zircon) हाइपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल दागी। मंत्रालय ने मौजूदा निगरानी आंकड़ों के हवाले से बताया कि मिसाइल ने लक्ष्य को सीधे प्रहार से नष्ट कर दिया गया।

यूक्रेन और अमेरिका की बढ़ेंगी टेंशन!

रूसी रिफाइनरी पर हुए हालिया हमले में यूक्रेन ने अमेरिकी मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया। पिछले कुछ वक्त से अमेरिका ने युद्ध को रुकवाने की नाकाम कोशिशें कीं, पर व्हाइट हाउस को सफलता नहीं मिली और उन्हें एक बात तो स्पष्ट हो ही गई होगी कि अमेरिका दुनिया का बॉस तो बिल्कुल भी नहीं है। तभी तो अमेरिका और भी ज्यादा तिलमिलाया हुआ है और यूरोपियन यूनियन से कह रहा है कि रूस पर 50 से 100 फीसदी टैरिफ लगाओ। अमेरिका भले ही रूस को गीदड़भभकी देता रहे, पर रूस ने जिरकोन की टेस्टिंग कर एक बात तो स्पष्ट कर दी कि वह किसी के सामने झुकने वाला नहीं है। अगर यूक्रेन उस पर दो मिसाइल दागेगा तो वह भी मुंहतोड़ जवाब देगा तो चलिए विस्तार से समझते हैं कि रूस की जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल आखिर कितनी ज्यादा खतरनाक है और क्यों यूक्रेन, अमेरिका सहित पश्चिमी देशों की यह मिसाइल नींद हराम कर सकती है।

End Of Feed