एक्सप्लेनर्स

फिर क्यों आया चर्चा में किराना हिल्स, क्यों अटकती हैं पाकिस्तान की सांसें, यहां क्या-क्या है?

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के प्रतिशोध में 9-10 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसी दौरान किराना हिल्स पर हमले की जद में आया था।

FollowGoogleNewsIcon

Pakistan Kirana Hills: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चर्चा में आया पाकिस्तान का किराना हिल्स फिर सुर्खियों में है। एक नई सैटेलाइट इमेज में दिखाया गया है कि यहां भारत के हमले में किस तरह का नुकसान हुआ था। पाकिस्तान के लिए किराना हिल्स कितनी अहमियत रखता है ये बताने की जरूरत नहीं है। यही वो जगह है जहां पाकिस्तान बड़ी संख्या में अपने परमाणु अस्त्र रखता है। जब भारत ने इस जगह के आसपास हमला किया था को पाकिस्तान की सांसें अटक गई थी। हमले के बाद किराना हिल्स में धुंआ उठता नजर आया था।

पाकिस्तान के किराना हिल्स को हुआ नुकसान (@detresfa_)

भू-खुफिया विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने दिखाई तस्वीरें

हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के संवेदनशील परमाणु-संबंधित किराना हिल्स पर हमला करने से इनकार किया था। उस हमले के दो महीने से भी अधिक समय बाद भू-खुफिया विशेषज्ञ डेमियन साइमन द्वारा विश्लेषण की गई नई उपग्रह तस्वीरें ने दिखाया है कि हमला कितना घातक था। इन तस्वीरों में मिसाइल हमले और उस जगह पर हुए नुकसान के सबूत दिखाई दे रहे हैं।

गूगल अर्थ से जून 2025 में ली गई ताजा तस्वीरें पाकिस्तान के सरगोधा जिले के किराना हिल्स इलाके की हैं। डेटा का विश्लेषण करने वाले साइमन ने एक्स पर अपने निष्कर्ष साझा किए, जिसमें हमले वाले स्थान पर दिखाई देने वाले नुकसान की ओर भी इशारा किया गया है। उन्होंने पास के सरगोधा एयरबेस पर हाल ही में मरम्मत किए गए रनवे को भी उजागर किया, जिससे पता चलता है कि ऑपरेशन के दौरान उसे भी नुकसान पहुंचा था।

End Of Feed