एक्सप्लेनर्स

दोहा पर आखिर इजरायल ने हमला क्यों किया? नेतन्याहू के सामने अब क्या हैं मुश्किलें

इजरायल ने आखिर बीते मंगलवार को हमास के उस कथित राजनीतिक नेतृत्व पर हमला क्यों किया जो संभावित सीजफायर प्रस्ताव योजना पर अमेरिका और उससे वार्ता कर रहा था। कतर ही इस सीजफायर वार्ता का मेजबान देश था। इजरायल के इस हमले में हमास के पांच सदस्य और कतर का एक सुरक्षाकर्मी मारा गया।

FollowGoogleNewsIcon

Israel attack on Doha : दोहा पर इजरायल के हमले के बाद मध्य पूर्व एक नए तनाव का सामना कर रहा है। इस हमले को कतर की संप्रुभता पर हमला बताया जा रहा है। खाड़ी देशों सहित दुनिया के कई मुल्कों ने इजरायल के हमले की निंदा की है। भारत ने भी संप्रभुता का सम्मान करने की बात कही है। इस हमले के खिलाफ खाड़ी के मुस्लिम देश एकजुट हो रहे हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि कतर पर इजरायल का यह हमला नए तरह के जियोपॉलिटिक्स की शक्ल देगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि कतर अमेरिका का मध्य पूर्व में करीबी सहयोगी देश है। कतर में अमेरिका का बहुत बड़ा सैन्य बेस भी है।

बीते मंगलवार को इजरायल ने दोहा पर किए हवाई हमले। तस्वीर-AP

इजरायल की इस कार्रवाई ने अमेरिका को भी पसोपेश में डाल दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल के इस हमले का न तो खुलकर समर्थन कर रहे हैं और न ही विरोध। सवाल यह भी है कि इजरायल ने आखिर बीते मंगलवार को हमास के उस कथित राजनीतिक नेतृत्व पर हमला क्यों किया जो संभावित सीजफायर प्रस्ताव योजना पर अमेरिका और उससे वार्ता कर रहा था। कतर ही इस सीजफायर वार्ता का मेजबान देश था। इजरायल के इस हमले में हमास के पांच सदस्य और कतर का एक सुरक्षाकर्मी मारा गया। रिपोर्टें यह भी हैं कि वार्ता के लिए हमास की जो कोर टीम थी, वह इन हमलों में बच गई।

2023 के बाद मध्य-पूर्व के किसी देश पर पहला हमला

7 अक्टूबर 2023 के हमलों के बाद इजरायल का यह किसी सातंवें और मध्य पूर्व के किसी पहले देश पर हमला है। दोहा को निशाना बनाए जाने पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आठ सितंबर को यरूशलम में जो आतंकी हमला हुआ, यह उसके जवाब में था। साथ ही यह सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले के बाद हमास का खात्मा करने के लिए चलाए जा रहे उनके अभियान का भी हिस्सा है। दरअसल, दोहा हमले के जरिए इजरायल ने संकेत दे दिया है कि वह आतंकियों को खत्म करने के लिए कहीं पर भी हमला कर सकता है।

End Of Feed