एक्सप्लेनर्स

क्यों अहम है PM मोदी का मणिपुर दौरा? मैतेई-कुकी समुदाय के लिए 'मरहम' जैसी है प्रधानमंत्री की यह यात्रा

मणिपुर के दौरे का पीएम का पहला चरण चुराचांदपुर जिला था। यहां पर उन्होंने विस्थापित लोगों और बच्चों से मुलाकात की। पीएम को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश हुए। उन्होंने उपहार देकर उनका स्वागत किया। यही नहीं पीएम ने चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली विकास की कई योजनाओं की आधारशिला रखी।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi visit to Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरकार 13 सितंबर को मणिपुर पहुंच गए। साल 2023 में मैतेयी और कुकी समुदाय की हिंसा की आग में जलने वाले मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने के कई संकेत और मायने हैं। हिंसा के बाद से ही विपक्ष लगातार उन्हें मणिपुर का दौरा करने के लिए कहता आया था। पीएम के नहीं जाने पर उसने उन पर हमले भी किए लेकिन जब पीएम आए हैं तो केवल वे मणिपुर ही नहीं मिजोरम भी गए। मिजोरम को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए राजधानी एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। लोगों को संबोधित किया। इसके बाद खराब मौसम के बीच वह मणिपुर के लिए रवाना हो गए, जहां भारी बारिश ने उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी का मणिपुर दौरा। तस्वीर-ANI

पीएम का मिजोरम, मणिपुर और असम दौरा

पीएम मणिपुर से असम जाएंगे। यानी पीएम का यह दौरा केवल मणिपुर तक ही सीमित नहीं है, अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने तीन राज्यों को विकास की सौगातें दीं और यह भी बताया कि उनके एजेंडे में पूर्वोत्तर खास महत्व रखता है। आइजोल में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के विकास के इंजन के रूप में उभर रहा है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर पूर्वोत्तर को नजरंदाज करने का आरोप लगाया और कहा कि भारत के इस हिस्से की अनदेखी करने वाली पार्टियां आज खुद हाशिये पर चली गई हैं।

मणिपुर में पहले चुराचांदपुर गए पीएम

मणिपुर के दौरे का पीएम का पहला चरण चुराचांदपुर जिला था। यहां पर उन्होंने विस्थापित लोगों और बच्चों से मुलाकात की। पीएम को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश हुए। उन्होंने उपहार देकर उनका स्वागत किया। यही नहीं पीएम ने चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली विकास की कई योजनाओं की आधारशिला रखी। विकास की इन योजनाओं में मणिपुर के लिए 3,600 करोड़ रुपए की शहरी सड़क, ड्रेनेज सिस्टम, संपत्ति प्रबंधन सुधार की परियोजनाएं शामिल हैं। राज्य में 2,500 करोड़ रुपए की लागत से पांच राजमार्ग निर्माण होगा। कामकाजी महिलाओं के लिए नौ स्थानों पर हॉस्टल भी बनाए जाएंगे। पीएम मोदी पीस ग्राउंड में हिंसा से विस्थापित हुए लोगों को संबोधित भी किया।

End Of Feed