पानी के बाद किडनी को सबसे ज्यादा पसंद हैं ये ड्रिंक्स, Kidney की करेगी झटपट सफाई, सेहत के लिए भी हैं फायदेमंद

Best Drinks for Kidney Other Than Water
Best Drinks for Kidney Other Than Water: किडनी हमारे शरीर की फिल्टर मशीन है, जो खून से गंदगी और विषैले पदार्थों को निकालकर हमें स्वस्थ रखती है। जब इसकी देखभाल सही तरीके से न हो तो यूरिनरी इंफेक्शन, पथरी और यहां तक कि गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। पानी को तो हमेशा किडनी का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ ड्रिंक्स हैं जो प्राकृतिक तरीके से किडनी की सफाई करते हैं और सेहत को दुरुस्त रखते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 बेहतरीन ड्रिंक्स जिन्हें किडनी पानी के बाद सबसे ज्यादा पसंद करती है।
पानी के अलावा ये ड्रिंक्स हैं किडनी की सच्ची दोस्त - Best Drinks for Kidney Other Than Water In Hindi
नींबू पानी से प्राकृतिक सफाई
नींबू पानी न सिर्फ गर्मी में ठंडक देता है बल्कि किडनी के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड किडनी स्टोन बनने से रोकता है और शरीर से अतिरिक्त टॉक्सिन बाहर निकालता है। हर सुबह गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पीना किडनी को मजबूत बनाने का आसान घरेलू तरीका है।
अदरक की चाय से मिले आराम
अदरक की चाय बिना दूध और चीनी के पी जाए तो यह किडनी को डिटॉक्स करने का बेहतरीन उपाय है। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो किडनी की सूजन कम करते हैं और संक्रमण से बचाते हैं। दिन की शुरुआत अदरक वाली चाय से करने पर पाचन भी अच्छा रहता है।
क्रैनबेरी जूस का कमाल
क्रैनबेरी जूस यूरिनरी ट्रैक्ट को हेल्दी रखने में मदद करता है। यह बैक्टीरिया को मूत्र मार्ग की दीवारों से चिपकने नहीं देता, जिससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है। अगर आप शुगर-फ्री और नैचुरल क्रैनबेरी जूस पिएंगे तो यह किडनी के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
नींबू और पुदीना का ताजगी भरा मिश्रण
नींबू और पुदीना से बना पानी शरीर को ठंडक देता है और किडनी को सफाई में मदद करता है। पुदीने की पत्तियों में ऐसे गुण होते हैं जो पाचन को बेहतर करते हैं और शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाते हैं। नींबू के साथ मिलकर यह ड्रिंक किडनी के टॉक्सिन बाहर निकालने में सहायक है।
नारियल पानी और नींबू की शिकंजी
नारियल पानी अपने हाइड्रेटिंग गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स किडनी को स्वस्थ रखते हैं और शरीर को ऊर्जा देते हैं। अगर इसमें थोड़ा नींबू मिला दिया जाए तो यह एक परफेक्ट ड्रिंक बन जाती है जो किडनी की सफाई के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करती है।
अब बना लें रूटीन का हिस्सा
किडनी को हेल्दी रखने के लिए सिर्फ पानी ही नहीं, बल्कि ये 5 ड्रिंक्स भी बेहद असरदार हैं। नींबू पानी, अदरक की चाय, क्रैनबेरी जूस, नींबू-पुदीना पानी और नारियल शिकंजी रोजाना की लाइफस्टाइल में शामिल करने से किडनी की सफाई प्राकृतिक तरीके से हो सकती है। ध्यान रहे कि इन्हें संतुलित मात्रा में ही पिएं और अगर पहले से कोई किडनी की समस्या है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये योगासन, मिर्गी से मिलेगा आराम

बिना रुकावट लेनी है गहरी नींद तो सोने से पहले करें ये काम, सीधे सुबह खुलेगी आंख

50 रोटियां खाने से भी नहीं बुझती भूख, जानें किस बीमारी से जूझ रही महिला, इलाज ने तोड़ी परिवार की कमर!

बालों को रूखा और बेजान बना सकती है प्रदूषण की मार, जानें Scalp का ख्याल रखने वाले 5 टिप्स

क्या आप भी कॉटन स्वैब से कान कुरेदते हैं? अनजाने में कर रहे हैं बड़ी गलती, बेहरेपन का हो सकते हैं शिकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited