शरीर ही नहीं मन को भी बीमार बनाता है बासी खाना, पाचन से लेकर डिप्रेशन तक की बन सकता है वजह

stale food side effects
Side Effects Of Eating Stale Food : रात का बचा हुआ खाना सुबह गर्म करके खाना या सुबह बने हुए खाने को शाम के समय खा लेना हमारे घरों में सामान्य बात है। क्या आप भी अक्सर बचे हुए खाने को दोबारा गर्म करके खाने के आदि हैं। यदि हां तो ये बासी खाने को दोबारा गर्म करके खाना आपकी सेहत के लिए नुकसान का कारण बन सकता है। जी हैं आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा पद्धति दोनों ही बासी खाने को सेहत के लिए नुकसानदायक मानते हैं। इसके साथ ही दोनों इस बात पर भी सहमति जताते हैं कि बासी खाना न केवल आपके शरीर बल्कि आपके मन पर भी बुरा असर डालता है। जी हां बासी भोजन न केवल आपके शरीर में आलस्य लाता है, बल्कि ये कई तरह के रोगों की भी वजह बन जाता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
बासी भोजन पर पाचन पर असर
बासी खाना सबसे पहले हमारे पाचन को खराब करता है। क्योंकि देर तक रखे गए खाने के पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं और इसमें टॉक्सिंन पैदा होने लगते हैं। जिससे ये भोजन गैस, एसिडिटी, कब्ज और पेट दर्द की वजह बन जाता है। वहीं यदि आप लगातार बासी खाना खाते हैं, तो इससे आपके पाचन तंत्र को गंभीर परिणाम उठाने पड़ सकते हैं। यही कारण है कि आयुर्वेद में हमेशा ताजा खाने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें - अश्विन मास में कैसा होना चाहिए खानपान, आयुर्वेद के अनुसार क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज
बासी भोजन पर मेंटल हेल्थ पर असर
आयुर्वेद की मानें तो बासी भोजन न केवल शरीर बल्कि मन (मस्तिष्क) पर भी अपना बुरा असर दिखाता है। जी हां आयुर्वेद में बासी भोजन को तामसिक गुणों को बढ़ाने वाला कहा गया है। जिससे आपको आलस्य, चिड़चिड़ापन और मानसिक दबाव जैसी चीजें महसूस होती हैं। वहीं कई हेल्थ शोधों में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि लंबे समय तक बासी खाना (प्रोसेस्ड/पैकेज्ड फूड) का सेवन करने से डिप्रेशन और एंग्जायटी की समस्या बढ़ने लगती है।
निष्कर्ष - हमारा खानपान न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डालता है। इसलिए खाने का चयन सावधानी से होना जरूरी है। यदि आप दिन भर एनर्जेटिक और हमेशा हेल्दी रहना चाहते हैं, तो घर में बना ताजा खाना ही खाएं। याद रखें कि स्वाद कुछ पल का होता है, लेकिन सेहत का साथ आपको जिंदगी भर के लिए चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

मां बनने वाली हैं? डायटीशियन से लें हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए खास डाइट टिप्स, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों रहें फिट

ये छोटे बीज हैं हेल्थ के पावरहाउस, शरीर को देते हैं मल्टीविटामिन जैसी ताकत, फायदे जान रह जाएंगे हैरान

कैंसर से जंग होगी आसान! रूस की नई वैक्सीन ने क्लीनिकल ट्रायल में दिखाया 100% असर, वैज्ञानिक बोले - कीमो की जरूरत नहीं

क्या हर बार खाने के बाद भागते हैं टॉयलेट? एक्सपर्ट ने बताई इसकी बड़ी वजह, शेयर किए छुटकारा पाने के आसान टिप्स

ये लक्षण दिखते ही तुरंत करें डॉक्टरों से संपर्क, हो सकता है टाइफाइड, जानें लक्षण और बचाव के उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited