महाराष्ट्र में बीजेपी के कोटे से 20 तो शिंदे गुट से 13 और एनसीपी के कोटे से 10 मंत्री बनेंगे, सूत्रों के हवाले से खबर

महाराष्ट्र में बीजेपी के कोटे से 20 मंत्री बनेंगे
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर प्रभार संभाला, मंत्रिमंडल की बैठक की वहीं सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के कोटे से 20 मंत्री बनेंगे शिवसेना शिंदे गुट से 13 मंत्री और एनसीपी के कोटे से 10 मंत्री बनेंगे। गौर हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार शाम पद की शपथ लेने के बाद यहां राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ में अपनी नयी आधिकारिक जिम्मेदारियां संभाल लीं।
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले ‘महायुति’ गठबंधन के तीनों नेताओं ने आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ ली, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, उद्योग जगत के नेता और फिल्मी सितारे शामिल हुए।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा के 132 सीट जीतने के साथ ही फडणवीस मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे थे। ‘महायुति’ के घटक दलों-भाजपा, शिवसेना और राकांपा के पास विधानसभा में कुल मिलाकर 230 सीट हैं। फडणवीस को सर्वसम्मति से राज्य भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद ‘महायुति’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की।
फडणवीस, शिंदे और पवार ने नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की
‘मंत्रालय’ पहुंचने पर तीनों नेताओं का कर्मचारियों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इसके बाद फडणवीस और उनके सहयोगियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज, जीजाबाई, बी आर आंबेडकर और महात्मा फुले की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की और वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की।
मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस का यह तीसरा कार्यकाल
शंकरराव चव्हाण, विलासराव देशमुख और अशोक चव्हाण दो-दो बार मुख्यमंत्री रहे, जबकि वसंत दादा पाटिल और शरद पवार चार-चार बार इस पद पर रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सत्ता के गलियारों से आम जनमानस से जुड़ी हर ख़बर पर पैनी नज़र, । राजनीति के हर दांव पेंच से वाकिफ, 13 सालों में दो लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के विधान ...और देखें

पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने के मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी और सहनी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 4 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई

सरकार ने मराठा समुदाय के हित में निकाला समाधान, बोले सीएम फडणवीस

Video: फिर से खाना सीखना पड़ा...! शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में खाना खाने का 'मजेदार वीडियो' किया शेयर

आज की ताजा खबर 3 सितंबर LIVE: ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ को फिर ठहराया सही, कही ये अहम बात.., पहाड़ी राज्यों में कहर बनकर बरस रहे बादल, दिल्ली-नोएडा में बाढ़ का खतरा

जम्मू-कश्मीर में बारिश से आफत, रेलवे ने 30 सितंबर तक के लिए 68 ट्रेनें कीं रद्द, 24 बहाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited