देश

'चयनात्मक और असत्यापित...': AAIB ने 'अहमदाबाद Air India Crash' पर विदेशी मीडिया रिपोर्ट की निंदा की

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau) ने इस बात पर ज़ोर दिया कि समय से पहले ऐसी खबरें न फैलाई जाएं जिनसे चल रही जांच की विश्वसनीयता को खतरा हो सकता है।
Ahmedabad Air India Crash

विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो की प्रतिक्रिया (फाइल फोटो:PTI)

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने गुरुवार को एयर इंडिया विमान दुर्घटना जांच पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों को 'चुनिंदा और असत्यापित' बताते हुए खारिज कर दिया। इसने जनता और मीडिया दोनों से 'समय से पहले की खबरें' फैलाने से बचने का आग्रह किया और कहा कि जांच जारी रहने के कारण ऐसी गतिविधियां 'गैर-ज़िम्मेदाराना' हैं।

AAIB ने कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का एक वर्ग बार-बार चुनिंदा और असत्यापित रिपोर्टिंग के ज़रिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश कर रहा है। ऐसी गतिविधियां गैर-ज़िम्मेदाराना हैं, खासकर जब जांच जारी है। हम जनता और मीडिया दोनों से आग्रह करते हैं कि वे समय से पहले ऐसी खबरें न फैलाएं जिनसे जांच प्रक्रिया की विश्वसनीयता को खतरा हो।'

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया प्लेन क्रैश की है ये वजह? एयरलाइंस एक्सपर्ट की अब आई 'कट ऑफ' थ्योरी

यह वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) की एक रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि हो सकता है कि कैप्टन ने उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ईंधन का प्रवाह बंद कर दिया हो। रिपोर्ट में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ाने वाले पायलटों पर संदेह जताया गया है।

बुधवार को जारी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुर्घटना की जांच एक वरिष्ठ पायलट की गतिविधियों पर केंद्रित है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के दो पायलटों के बीच कॉकपिट में हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग से संकेत मिलता है कि कैप्टन ने विमान के इंजनों में ईंधन का प्रवाह रोक दिया था।

प्लेन के दो पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे

दुर्घटनाग्रस्त प्लेन के दो पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे, जिनके पास काफी ज्यादा घंटे का उड़ान अनुभव था। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में पायलट की गलती का कोई सबूत नहीं मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited