देश

Air India: एयर इंडिया का बड़ा फैसला, 19 रूट्स पर इस खास प्लेन की सेवा कम करने का किया ऐलान, देखिए लिस्ट

Air India: एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह 19 मार्गों पर नैरो-बॉडी विमानों से संचालित 118 साप्ताहिक उड़ानों को अस्थायी रूप से कम करेगी और तीन मार्गों पर सेवाएं निलंबित करेगी।

FollowGoogleNewsIcon

Air India: एयर इंडिया बेहतर और सुरक्षित उड़ान सेवा के लिए जहां सख्त रुख अपना रही है, वहीं अपनी सेवाओं में भी कटौती कर रही है। अब एयर इंडिया ने 19 रूट्स पर प्लेन सेवा को कम करने का ऐलान किया है।

एयर इंडिया ने उड़ान सेवा में की कटौती (फोटो- AI)

नैरो-बॉडी प्लेन पर एयर इंडिया का फैसला

एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह 19 मार्गों पर नैरो-बॉडी विमानों से संचालित 118 साप्ताहिक उड़ानों को अस्थायी रूप से कम करेगी और तीन मार्गों पर सेवाएं निलंबित करेगी। यह घोषणा टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन द्वारा कुछ दिनों पहले कहा गया था कि वह वाइड-बॉडी विमानों से संचालित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अस्थायी रूप से 15 प्रतिशत की कटौती करेगी।

End Of Feed