देश

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस के हत्थे चढ़ा नया शख्स; जानें सोनम से क्या था कनेक्शन

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में रविवार को विशेष जांच दल (SIT) को बड़ी सफलता मिली। शिलांग एसआईटी की टीम ने चौकीदार को गिरफ्तार किया। एसआईटी ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का बैग छिपाने के आरोप में एक प्रॉपर्टी डीलर को शनिवार को गिरफ्तार किया था।
Raja Raghuvanshi Murder Case

राजा रघुवंशी हत्याकांड (फाइल फोटो)

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में रविवार को विशेष जांच दल (SIT) को बड़ी सफलता मिली। शिलांग एसआईटी की टीम ने चौकीदार को गिरफ्तार किया। एसआईटी ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का बैग छिपाने के आरोप में एक प्रॉपर्टी डीलर को शनिवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक चौकीदार भी पुलिस के हत्थे चढ़ा।

गिरफ्तार शख्स का सोनम से क्या है कनेक्शन?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एसआईटी की टीम ने अशोकनगर से जिस चौकीदार को गिरफ्तार किया है उसका नाम बलवीर बताया जा रहा है और वह उस बिल्डिंग का चौकीदार है जहां पर सोनम रुकी थी। इससे पहले एसआईटी ने रघुवंशी की पत्नी सोनम का बैग छिपाने के आरोप में एक प्रॉपर्टी डीलर को शनिवार को गिरफ्तार किया था। प्रॉपर्टी डीलर पर हत्याकांड की मुख्य आरोपी एवं राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का वह बैग गायब करने का आरोप है, जो उसने इस वारदात के बाद शहर के देवास नाका क्षेत्र के एक फ्लैट में छिपाया था।

यह भी पढ़ें: शिलांग कोर्ट ने सोनम और उसके प्रेमी राज को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अबतक कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी?

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में अबतक पुलिस ने सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने समाचार एजेंसी 'भाषा' को बताया कि शिलांग पुलिस की एसआईटी ने मध्य प्रदेश के देवास जिले के भोंरासा टोल गेट से सिलोम जेम्स नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जब वह शनिवार रात करीब आठ बजे भोपाल भागने की कोशिश कर रहा था। वह प्रॉपर्टी डीलर है और उसने इंदौर के हीरा बाग कॉलोनी में एक बिल्डिंग किराये पर ली थी, जहां सोनम रुकी थी और घटना के बाद अपने साथ लाए गए आभूषण और अन्य सामान रखा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited