देश

'राहुल गांधी की लगभग हर भविष्यवाणी सही...', GST सुधारों को लेकर अशोक गहलोत का बड़ा दावा

GST Reforms: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जीएसटी सुधारों को लेकर की गई लगभग हर भविष्यवाणी सही साबित हुई है।साथ ही गहलोत ने जीएसटी को सरल बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इसमें महज एक स्लैब होना चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

GST Reforms: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जीएसटी सुधारों को लेकर की गई लगभग हर भविष्यवाणी सही साबित हुई है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को जीएसटी सुधारों पर कार्रवाई में बहुत अधिक समय लगाने को लेकर घेरा।

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (बाएं) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (दाएं) (फाइल फोटो साभार: @ashokgehlot51)

क्या कुछ बोले अशोक गहलोत?

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा, ''राहुल गांधी ने बहुत पहले कहा था कि सभी वर्गों के लोग जीएसटी को लेकर बहुत चिंतित हैं, चाहे वे व्यापारी हों, उपभोक्ता हों या अन्य। इसलिए, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि जब विपक्ष का नेता कोई बयान देता है तो उस पर गौर करें... राहुल गांधी द्वारा की गई लगभग हर भविष्यवाणी सही साबित हुई है।''

केंद्र को गहलोत की सलाह

गहलोत ने जीएसटी को सरल बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इसमें महज एक स्लैब होना चाहिए। उन्होंने कहा, ''अगर सरकार ने समय पर जीएसटी की समीक्षा की होती तो आज लोग परेशान नहीं होता...अब, आपने 15 अगस्त को ऐलान किया... हालांकि, मेरे विचार में सरकार ने इस कमियों पर कार्रवाई करने में बहुत देर कर दी। मेरा मानना है कि अगर कोई कमी है तो अभी सबकुछ सुलझा लिया जाना चाहिए... जीएसटी में महज एक ही स्लैब होना चाहिए।

End Of Feed