देश

Sahara India पर ED की बड़ी कार्रवाई, 1.74 लाख करोड़ के घोटाले में चार्जशीट दाखिल

सहारा इंडिया घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने सहारा इंडिया और इसके संस्थापक सुब्रतो रॉय के परिवार व कई अधिकारियों के खिलाफ कोलकाता की PMLA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। ईडी के मुताबिक सहारा ग्रुप ने हाई रिटर्न का लालच देकर करोड़ों निवेशकों से करीब 1.74 लाख करोड़ रुपये जुटाए।
sahara

Sahara India पर ED की बड़ी कार्यवाई।(फोटो सोर्स: एएनआई)

Sahara India Scam Case: देश के सबसे बड़े पोंजी स्कैम में से एक सहारा इंडिया घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने सहारा इंडिया और इसके संस्थापक सुब्रतो रॉय के परिवार व कई अधिकारियों के खिलाफ कोलकाता की PMLA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

करोड़ों लोगों से वसूला पैसा, नहीं किया रिटर्न

ईडी के मुताबिक सहारा ग्रुप ने हाई रिटर्न का लालच देकर करोड़ों निवेशकों से करीब 1.74 लाख करोड़ रुपये जुटाए। लेकिन जब निवेशक अपना पैसा वापस लेने पहुंचे तो उन्हें रकम नहीं लौटाई गई। उल्टा, उन्हें जबरन दोबारा निवेश करने को मजबूर किया गया।

चार्जशीट में बड़े नाम शामिल

चार्जशीट में सुब्रतो रॉय की पत्नी सपना रॉय, बेटा सुशांतो रॉय, जेपी वर्मा, अनिल अब्राहम और अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं। ईडी ने बताया कि सुशांतो रॉय पूछताछ में शामिल नहीं हुआ और अब उसे भगोड़ा माना जा रहा है। एजेंसी कोर्ट से उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कराने की तैयारी में है।

कैसे चला पोंजी स्कीम का खेल

जांच में सामने आया कि सहारा ग्रुप ने हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (HICCSL) और अन्य कंपनियों के जरिए यह पोंजी स्कीम चलाई।

लोगों को लालच दिया गया कि निवेश पर मोटा ब्याज और कमीशन मिलेगा। निवेश की मियाद पूरी होने पर रकम लौटाने की बजाय फिर से निवेश करवाया गया।

अकाउंट बुक्स और रिकॉर्ड्स से गड़बड़ी छिपाई गई। नई जमा रकम से पुरानी देनदारियों को ढंका गया। बेहिसाब शेयर ट्रांजैक्शन, नकद सौदों और बेनामी संपत्ति में पैसा उड़ाया गया। पहले भी हुई कार्रवाई ईडी इससे पहले भी सहारा ग्रुप की कई संपत्तियां अटैच कर चुकी है।

  • अंबी वैली की 707 एकड़ जमीन (कीमत 1460 करोड़ रुपये)
  • सहारा प्राइम सिटी की 1023 एकड़ जमीन (कीमत 1538 करोड़ रुपये)
  • सीमांतो रॉय की पत्नी चंदनी रॉय की चल संपत्ति (14.75 करोड़ रुपय)

इसके अलावा, सहारा चेयरमैन ऑफिस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल अब्राहम और प्रॉपर्टी ब्रोकर जितेंद्र प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

देशभर में 500 से ज्यादा एफआईआर

सहारा ग्रुप के खिलाफ देशभर में 500 से ज्यादा FIR दर्ज हैं, जिनमें 300 से अधिक मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट से जुड़े अपराध शामिल हैं। लाखों निवेशक आज भी अपनी मेहनत की कमाई वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ईडी का कहना है कि छापेमारी में मिले दस्तावेज़ों और जब्त रिकॉर्ड्स की जांच जारी है। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अनुज मिश्रा author

    अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited