Gujarat: अमित चावड़ा का बढ़ा कद, कांग्रेस ने फिर सौंपी प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी; गोहिल ने दिया था इस्तीफा

अमित चावड़ा गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त (फोटो साभार: @AmitChavdaINC)
Gujarat Congress President Post: ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस ने गुरुवार को अमित चावड़ा को गुजरात पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। वह शक्तिसिंह गोहिल की जगह लेंगे। इसके अलावा, पार्टी ने डॉ तुषार चौधरी को गुजरात में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया है।कांग्रेस की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अमित चावड़ा को तत्काल प्रभाव से गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
शक्तिसिंह गोहिल ने क्यों छोड़ा था पद?
राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने कडी और विसावदर उपचुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और खुद को पार्टी का अनुशासित सिपाही बताया था। उन्होंने कहा था कि मुझे सबसे पुरानी और बेशक भारत की सबसे बेहतरीन राजनीतिक पार्टी का अनुशासित सिपाही होने पर गर्व है। मैंने कड़ी मेहनत की और हमेशा अपनी पार्टी को सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें: कडी और विसावदर में नहीं चला कांग्रेस का जादू तो शक्तिसिंह गोहिल ने दिया प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा
कांग्रेस ने की गोहिल की सराहना
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने डॉ. तुषार चौधरी को गुजरात में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। पार्टी निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल के योगदान की सराहना करती है।
कौन हैं अमित चावड़ा?
कांग्रेस ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित चावड़ा को दोबारा प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले उन्होंने 2018 से 2021 के बीच प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी और फिर उन्हें गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited