बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी, मामले की जांच के लिए SIT गठित
Bageshwar Dham Baba Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की मिली है। उन्हें यह धमकी फोन मिली है। शिकायत के बाद पुलिस ने छतरपुर के बमीठा थाने में धारा 506 और 507 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित करेगी। SIT में शामिल ASP समेत 25 पुलिसकर्मी इस मामले की जांच करेंगे।
'सनातनी हिंदू मेरा साथ दें, मैं हिंदू राष्ट्र बनाऊंगा'
इससे पहले रायपुर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'नेताजी की तरह मेरा नारा..सनातनी हिंदू मेरा साथ दें, मैं हिंदू राष्ट्र बनाऊंगा। मैं हिंदू राष्ट्र बनाऊंगा। हम नहीं, जनता चाहती है हिंदू राष्ट्र। मैंने दंगा, फसाद करवाने जैसी वाली कोई बात नहीं बोली। लोग कहते थे अंधविश्वास है, पाखंड है उनको जवाब मिला है।' धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई का ने कहा है कि उनके पूरे परिवार के पास ये सिद्धी है। शास्त्री जी पर सवाल उठाना गलत है।
वहीं, बागेश्वर बाबा को चुनौती देने वाले श्याम मानव को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमकी मिलने पर श्याम मानव ने कहा कि वह जब भी किसी बाबा को एक्सपोज करने जाते हैं तो इस तरह की धमकी मिलती है।
कौन हैं धीरेंद्र शास्त्री
मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम एक चंदेलकालीन प्राचीन सिद्ध पीठ है। 1986 में ग्रामवासियों द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था। उसके बाद सन 1987 के बीच में ग्राम गढ़ा के बाबा सेतुलाल महाराज उर्फ भगवानदास महाराज निर्मोही अखड़ा चित्रकूट से दीक्षा प्राप्त करके बागेश्वर धाम पहुंचे थे। इसके बाद सन 1989 में एक विशाल यज्ञ का आयोजन करवाया गया था। 26 साल के धीरेंद्र शास्त्री बताते हैं कि ये उनके दादा के जमाने से चला आ रहा है। यहां उनके पूर्वज दरबार लगाकर लोगों को उनकी समस्या समाधान बताते थे। बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा छतरपुर जिले में स्थित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited