देश

बालासोर: छात्रा की मौत पर राहुल गांधी ने ओडिशा सरकार पर साधा निशाना, बीती रात AIIMS में हुई थी महिला की मौत

Balasore Misdeed Case: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बालासोर के 20 वर्षीय छात्र की मौत को भाजपा की व्यवस्था द्वारा संगठित हत्या बताया और भाजपा पर पीड़ित की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया।
Rahul Gandhi

बालासोर दुष्कर्म मामले को लेकर राहुल गांधी ने ओडिशा सरकार पर साधा निशाना

तस्वीर साभार : ANI

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बालासोर के 20 वर्षीय छात्र की मौत को भाजपा की व्यवस्था द्वारा संगठित हत्या बताया और भाजपा पर पीड़ित की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। गांधी ने आरोप लगाया कि यौन उत्पीड़न का सामना करने के बाद खुद को आग लगाने वाली छात्रा को न्याय मिलने के बजाय बार-बार धमकियां, यातनाएं और अपमान का सामना करना पड़ा। एक्स पर एक पोस्ट में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने लिखा कि ओडिशा में न्याय के लिए लड़ रही एक बेटी की मौत भाजपा के सिस्टम द्वारा की गई हत्या से कम नहीं है। उस बहादुर छात्रा ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन न्याय दिलाने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया और बार-बार अपमानित किया गया। जिन पर उसकी रक्षा करने की ज़िम्मेदारी थी, वे उसे तोड़ते रहे। विपक्ष के नेता ने भाजपा सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री मोदी से अपनी चुप्पी तोड़ने तथा भारत की बेटियों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

इससे पहले दिन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बालासोर के एक छात्रा की आत्मदाह की कोशिश के बाद हुई मौत के बाद एम्स भुवनेश्वर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भुवनेश्वर ने ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय के 20 वर्षीय छात्र की मौत की पुष्टि की जिसने आत्मदाह का प्रयास किया था।

बीती रात एम्स में हुई थी छात्रा की मौत

एम्स भुवनेश्वर के बर्न सेंटर विभाग ने एक बयान में कहा कि मरीज को 12 जुलाई को लाया गया था और उसे बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल से एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया था। बयान में कहा गया है कि 14 जुलाई को उसे मृत घोषित कर दिया गया। बता दें, अपने कॉलेज के विभागाध्यक्ष द्वारा कथित तौर पर लंबे समय तक यौन उत्पीड़न का सामना करने के बाद 20 वर्षीय छात्रा ने खुद को आग लगा ली। औपचारिक शिकायत दर्ज कराने और प्राचार्य से मदद मांगने के बावजूद, उसकी गुहार अनसुनी कर दी गई, जिसके परिणामस्वरूप यह दुखद घटना घटी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited