देश

Bihar Assembly Election: मिशन बिहार की तैयारी में NDA, आज से राज्यव्यापी विधानसभा सम्मेलन शुरू

Bihar Assembly Elections: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने एक व्यापक जनसम्पर्क अभियान शुरू किया है। 'एनडीए विधानसभा सम्मेलन' नामक यह महीने भर चलने वाला अभियान 24 सितंबर तक चलेगा और इसका उद्देश्य राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में गठबंधन की संगठनात्मक उपस्थिति को मजबूत करना है।
Bihar Assembly Election

आज से राज्यव्यापी विधानसभा सम्मेलन शुरू करेगी NDA

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शनिवार से एक व्यापक जनसम्पर्क अभियान शुरू किया है। 'एनडीए विधानसभा सम्मेलन' नामक यह महीने भर चलने वाला अभियान 24 सितंबर तक चलेगा और इसका उद्देश्य राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में गठबंधन की संगठनात्मक उपस्थिति को मजबूत करना है। ये सम्मेलन सात चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रतिदिन लगभग 14 निर्वाचन क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा और इनका उद्देश्य निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय और मनोबल को बढ़ावा देना है।

जदयू और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की कुल 14 टीमें करेगी काम

अभियान का नेतृत्व करने के लिए एनडीए के प्रमुख घटक दलों, मुख्य रूप से जदयू और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की कुल 14 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में सात सदस्य होंगे और इसका नेतृत्व संजय कुमार झा, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, उमेश कुशवाहा, श्रवण कुमार, सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय और रविशंकर प्रसाद जैसे प्रमुख राजनीतिक हस्तियां करेंगी। सात टीमों का नेतृत्व जद(यू) नेता करेंगे, जबकि शेष सात का नेतृत्व भाजपा के प्रतिनिधि करेंगे। यह रणनीति एनडीए की चुनावी तैयारियों में एक महत्वपूर्ण वृद्धि का संकेत है, क्योंकि गठबंधन एक उच्च-दांव वाले चुनावी मुकाबले से पहले अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने का प्रयास कर रहा है।

अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि एनडीए आगामी चुनावों में 225 सीटों के लक्ष्य पर नज़र गड़ाए हुए है। यह व्यापक कार्यक्रम पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित करने, जमीनी स्तर पर गति बनाने और विभिन्न संगठनात्मक स्तरों पर मजबूत समन्वय सुनिश्चित करने की गठबंधन की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। जद(यू) के एक प्रवक्ता ने संकेत दिया कि जहां पहले बैठकें जिला स्तर पर होती थीं, वहीं अब स्थानीय स्तर पर जुड़ाव को गहरा करने के लिए विधानसभा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। नेतृत्व का मानना है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं और उन्हें सक्रिय करना चुनावी सफलता की कुंजी होगा। एनडीए का यह कदम ऐसे समय में आया है जब विपक्ष बिखरा हुआ है, जो सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से एकता और उद्देश्य का स्पष्ट संदेश देता है। एनडीए के सभी घटकों की संयुक्त भागीदारी पर ज़ोर और नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का नारा, चुनावी उलटी गिनती शुरू होते ही गठबंधन के एकजुट मोर्चा बनाने के इरादे को पुष्ट करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited