देश

Bihar Election: बिहार में NDA का ऑल-आउट अटैक, विपक्ष के लिए बड़ी चुनौती

बिहार विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा भले ही बाकी हो, लेकिन एनडीए ने अपनी तैयारियों को तेज़ कर दिया है। यह चुनाव अब सिर्फ़ स्थानीय नेताओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि भाजपा और एनडीए के लिए प्रतिष्ठा की जंग बन चुका है। बीजेपी ने देशभर से अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी अभियान में उतारने का फ़ैसला किया है। खासकर ओबीसी नेताओं पर विशेष फोकस है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद पटेल को बिहार भेजे जाने की चर्चा है।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा भले ही बाकी हो, लेकिन एनडीए ने अपनी तैयारियों को तेज़ कर दिया है। चुनाव अब केवल स्थानीय नेताओं की लड़ाई नहीं रहा, बल्कि भाजपा और एनडीए के लिए यह प्रतिष्ठा की जंग बन चुका है। बीजेपी ने देशभर से दिग्गज नेताओं को चुनावी अभियान में उतारने का फ़ैसला किया है। खासकर बड़े ओबीसी नेताओं पर विशेष फोकस है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद पटेल को बिहार भेजे जाने की चर्चा है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 सितंबर को पटना में कोर कमेटी की बैठक करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया में रैली करेंगे, जबकि गृह मंत्री अमित शाह 18 और 27 सितंबर को बिहार के पाँच ज़ोन में रणनीतिक बैठकों में हिस्सा लेंगे।

युवा वोटरों को साधने की कवायद

End Of Feed