देश

नेपाल मुद्दे पर कमेंट ना करें मंत्री, सांसद और पार्टी पदाधिकारी, बीजेपी ने दिया निर्देश

नेपाल सेना द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि काठमांडू घाटी के तीन जिलों - काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर में सुबह 6 बजे से कर्फ्यू हटा लिया गया है। सेना द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि आम जनता को जरूरी कामों के लिए कुछ घंटों की आवाजाही की अनुमति देने के बाद, प्रतिबंधात्मक आदेश सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेंगे।
Nepal crisis

बीजेपी नेताओं को नेपाल मुद्दे पर कमेंट ना करने का निर्देश (PTI)

नेपाल की स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी पदाधिकारियों, मंत्रियों, प्रवक्ताओं और सांसदों को निर्देश जारी किए हैं। पार्टी ने नेपाल मुद्दे पर इन्हें बोलने से परहेज करने का निर्देश दिया है। साथ ही निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर कमेंट ना किया जाए। नेपाल की स्थिति पर भारत की लगातार नजर बनी हुई है और इस संबंध में उसने नपी-तुली प्रतिक्रिया दी है। इस समय नेपाल में कई भारतीय भी फंसे हुए हैं जो हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं।

काठमांडू घाटी के तीन जिलों में निषेधाज्ञा बढ़ी

नेपाल सेना ने गुरुवार को काठमांडू घाटी के तीन जिलों में निषेधाज्ञा बढ़ा दी है और कुछ समय के लिए आम लोगों की आवाजाही की अनुमति दे दी है। हालांकि हिंसक प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को इस्तीफ़ा देना पड़ा था, लेकिन हिमालयी देश धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है। सेना सड़कों पर पहरा दे रही है, देश के बाकी हिस्सों में स्थिति ज़्यादातर शांतिपूर्ण रही सिवाय काठमांडू के दक्षिण-पूर्व में एक जेल से, जहां भागने की कोशिश में नेपाली सेना की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई और एक दर्जन से ज्यादा लो घायल हो गए।

काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर ढील

नेपाल सेना द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि काठमांडू घाटी के तीन जिलों - काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर में सुबह 6 बजे से कर्फ्यू हटा लिया गया है। सेना द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि आम जनता को जरूरी कामों के लिए कुछ घंटों की आवाजाही की अनुमति देने के बाद, प्रतिबंधात्मक आदेश सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेंगे। इसमें आगे कहा गया है कि शाम 5 बजे से 7 बजे तक की ढील के बाद, शुक्रवार शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू हटते ही लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों, दुकानों और किराने की दुकानों की ओर दौड़ पड़े। सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिखे, जिन पर रविवार से शुरू हुई हिंसा के निशान अब भी मौजूद थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रविकांत राय author

सत्ता के गलियारों से आम जनमानस से जुड़ी हर ख़बर पर पैनी नज़र, । राजनीति के हर दांव पेंच से वाकिफ, 13 सालों में दो लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के विधान ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited