• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
देश

चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मिले NSA डोभाल, LAC, दोनों देशों के आपसी रिश्तों पर कही बड़ी बात

India-China Talks: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित हैदराबाद हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री महामहिम वांग यी 18-19 अगस्त 2025 को भारत का दौरा करेंगे।

Follow
GoogleNewsIcon

Wang Yi meets Ajit Doval: चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित हैदराबाद हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। बाद में उनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलने का कार्यक्रम है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने पहले कहा था कि वांग यी एनएसए डोभाल के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। दोनों भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की 24वें दौर की वार्ता करेंगे।

Wang Yi Meets Ajit Doval
Photo : ANI

वांग यी ने अजीत डोभाल से की मुलाकात (ANI)

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री महामहिम श्री वांग यी 18-19 अगस्त 2025 को भारत का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, वह भारत के विशेष प्रतिनिधि, एनएसए डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा प्रश्न पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की 24वें दौर की वार्ता करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

वांग यी सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की। सूत्रों के अनुसार, चीन ने भारत की तीन चिंताओं, अर्थात् दुर्लभ मृदा, उर्वरक और सुरंग खोदने वाली मशीनों का समाधान करने का वादा किया है। इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने प्रारंभिक वक्तव्य में कहा कि वार्ता में आर्थिक और व्यापारिक मुद्दे, तीर्थयात्रा, लोगों से लोगों के बीच संपर्क, नदी डेटा साझाकरण, सीमा व्यापार, संपर्क और द्विपक्षीय आदान-प्रदान शामिल होंगे।

मतभेदों को विवाद या प्रतिस्पर्धा में नहीं बदलना चाहिए: एस जयशंकर

सोमवार को नई दिल्ली में चीनी विदेश मंत्री के साथ अपनी बातचीत के दौरान, विदेश मंत्री ने कहा था कि मतभेदों को विवाद या प्रतिस्पर्धा में नहीं बदलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि चीनी नेता की भारत यात्रा दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करती है और यह वैश्विक स्थिति और आपसी हितों के कुछ मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का भी उपयुक्त समय है। वांग यी की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए होने वाली चीन यात्रा से पहले हो रही है। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सेना की कार्रवाई के बाद भारत और चीन के संबंधों में खटास आ गई थी, जिसके कारण गतिरोध पैदा हो गया था। यह गतिरोध अप्रैल-मई 2020 में शुरू हुआ था और कुछ टकराव वाले बिंदुओं से सैनिकों की वापसी पर सहमति के कारण तनाव में कुछ कमी आई थी। 2024 के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त व्यवस्था पर एक समझौते पर पहुंचे, जिससे तनाव कम करने की दिशा में प्रगति हुई है। दोनों देशों ने हाल के महीनों में अपने संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए हैं। भारत ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर तनाव कम करने की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे है...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed