देश

प्रधानमंत्री की मां की छवि वाले आपत्तिजनक वीडियो पर शिकायत, दिल्ली पुलिस में FIR की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां की छवि का इस्तेमाल कर बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो को लेकर अधिवक्ता विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दी।

FollowGoogleNewsIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां की छवि का इस्तेमाल करते हुए बनाए गए एक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विनीत जिंदल ने की है। उनका कहना है कि यह वीडियो कांग्रेस बिहार के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया था।

Complaint against Bihar Congress AI video on PM Modi Mother

शिकायत में क्या कहा गया है?

शिकायत में कहा गया है कि 12 सितंबर 2025 को कांग्रेस बिहार (@incbihar) के एक्स अकाउंट से एक एआई तकनीक से बनाया गया वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें प्रधानमंत्री की मां की छवि का मज़ाक उड़ाते हुए इस्तेमाल किया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह प्रधानमंत्री और उनके परिवार की गरिमा पर हमला है और करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

कानूनी प्रावधानों के आधार पर कार्रवाई की मांग

End Of Feed