दत्तात्रेय होसबाले होंगे RSS के नये सरकार्यवाह, चुनाव में Dattatreya Hosabale के नाम पर लगी मुहर

दत्तात्रेय होसबाले फिर चुने गए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नये सरकार्यवाह
Rashtriya Swayamsevak Sangh: दत्तात्रेय होसबोले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए सरकार्यवाह होंगे। सरकार्यवाह के लिए हुए चुनाव में दत्तात्रेय होसबोले के नाम पर मुहर लगी है। 2024 से 2027 तक के लिए दत्तात्रेय होसबोले का दायित्व बढ़ाया गया है। पिछली बार 2021 में भी दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) ही सरकार्यवाह चुने गए थे। बता दें, हर तीन साल में सरकार्यवाह का चुनाव होता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में दायित्व के हिसाब से नंबर दो पर सरकार्यवाह होते हैं। दक्षिण भारत के कर्नाटक से दत्तात्रेय होसबाले का संबंध हैं। दत्तात्रेय होसबाले कन्नड के अलावा अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, तमिळ, मराठी समेत कई भारतीय एवं विदेशी भाषाओं के विद्वान हैं।
जानकारी के अनुसार, नागपुर में आरएसएस की वार्षिक बैठक 15 मार्च को शुरू हुई थी। माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने पोस्ट कर जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) इस साल आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (वार्षिक आम बैठक) 15, 16 और 17 मार्च 2024 को नागपुर में आयोजित करेगा। बता दें, प्रतिनिधि सभा में संघ के पूरे साल के कार्यक्रम और एजेंडे तय होते हैं, जो आरएसएस की सबसे महत्वपूर्ण बैठक होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited