'आसिम मुनीर का बयान कुछ और नहीं, PAK की नाकामी है', पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर राजनाथ ने कसा तंज

पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का तंज। तस्वीर-AP/PTI
Rajnath Singh: भारत-पाकिस्तान की तुलना 'चमकती मर्सिडीज' और 'बजरी वाले ट्रक' से करने वाले पाकिस्तान के सेना प्रमुख एवं फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को तंज कसा। रक्षा मंत्री ने कहा कि मुनीर का यह बयान और कुछ नहीं बल्कि पाकिस्तान की नाकामी का खुले तौर पर कबूलनामा है। इकोनॉमिक टाइम्स समिट में राजनाथ ने कहा कि 'सभी लोगों ने कहा कि यदि दो देश एक ही समय में आजाद हुए। एक देश ने कठिन परिश्रम किया, अपनी मजबूत नीतियां बनाईं और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी अर्थव्यवस्था फेरारी जैसी बनाई तो दूसरी ओर एक देश अभी भी डंपर की हालत में है तो यह उनकी खुद की नाकामी है। मैं आसिम मुनीर के बयान को उनके कबूलनामे के तौर पर देखता हूं।'
भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है-मुनीर
रक्षा मंत्री का यह बयान मुनीर की इस महीने की शुरुआत में की गई टिप्पणी के जवाब में आई। मुनीर ने फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों देशों के बीच तुलना की। उन्होंने कहा, 'भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है जो हाईवे पर फरारी की तरह दौड़ रही है, लेकिन हम बजरी से भरा डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकराएगा, तो हार किसकी होगी?' उनकी इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हुई। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि सेना प्रमुख ने खुद के देश की दुनिया के सामने एक गलत तस्वीर पेश की।
'...तो हम आधी दुनिया को अपने साथ डुबो देंगे'
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मुनीर की उपमा पाकिस्तान की मानसिकता की गहरी समस्या को दर्शाती है। राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान सेना प्रमुख ने जानबूझकर या अनजाने में एक लुटेरे की मानसिकता की ओर इशारा किया है, जिसका शिकार पाकिस्तान अपनी पैदाइश से ही रहा है, हमें पाकिस्तानी सेना के इस भ्रम को तोड़ना होगा।' मुनीर ने पिछले महीने भारत को लेकर कई विवादित बयान दिए हैं, जिनमें उसी अमेरिकी दौरे के दौरान परमाणु हमले की धमकी देना भी शामिल है। टैम्पा में व्यापारी और मानद कौंसल अदनान असद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुनीर ने कहा, 'हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ डुबो देंगे।'
भारत ने कहा-मुनीर की धमकी, वैश्विक सुरक्षा को खतरा
भारत ने पाकिस्तान और मुनीर पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि 'परमाणु हथियारों की धमकी देना' पाकिस्तान की 'आदत' है और यह 'न्यूक्लियर कमांड और कंट्रोल की अखंडता पर गंभीर संदेह' पैदा करता है। खासकर ऐसे देश में जहां सेना आतंकवादी संगठनों से मिलीभगत में है। सरकार ने कहा कि मुनीर की टिप्पणियां एक मित्रवत तीसरे देश की जमीन से की गईं, जिन्हें 'बेहद गैर-जिम्मेदाराना' और 'क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा के लिए वास्तविक खतरा' बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited