अब ड्रोन से भी दागी जाएंगी मिसाइलें, DRDO का टेस्ट रहा सफल; ULPGM‑V3 मिसाइल ने साधा लक्ष्य

ड्रोन से दागे जाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण (फोटो- @rajnathsingh)
डीआरडीओ ने आज आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज (NOAR) में मानवरहित यान (UAV) से लॉन्च होने वाली मिसाइल ULPGM‑V3 का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की कि यह परीक्षण भारत की रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण कदम है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यह परीक्षण कुरनूल में किया गया। सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘भारत की रक्षा क्षमताओं को एक बड़ी मजबूती देते हुए, डीआरडीओ ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज (एनओएआर) में मानवरहित यान से दागे जाने वाली सटीक मारक क्षमता वाली मिसाइल (यूएलपीजीएम)-वी3 का सफल परीक्षण किया।’’
स्वदेशी इंजीनियरिंग
इस मिसाइल प्रणाली को अत्यधिक सटीक मारक क्षमता और प्रगति की गई नेविगेशन तकनीक के साथ विकसित किया गया है। ULPGM‑V3 स्वदेशी इंजीनियरिंग द्वारा निर्मित है, जो भारत की 'मेक इन इंडिया' रक्षा पहल को बल देती है और देश को रणनीतिक रूप से प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होती है। ULPGM‑V3 का सफल परीक्षण भारत को संवादहीन, सटीक और स्वदेशी UAV-लॉन्चड मिसाइल तकनीक से लैस करता है। यह मिशन DRDO और भारतीय रक्षा उद्योग के लिए आत्मनिर्भरता एवं नवाचार का प्रतीक है, जो भविष्य में आधुनिक युद्ध प्रणालियों में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited